Friday, July 18, 2025
Health

टमाटर जो आपके चेहरे की खूबसूरती में लगाएगा चार चांदl घर पर ही बनाएं फेस पैक

टमाटर जो आपके चेहरे की खूबसूरती में लगाएगा चार चांदl घर पर ही बनाएं फेस पैक

टमटर के बहुत सारे लाभों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ आपके सेहत के लिए नहीं बल्कि आपकी त्वचा की खूबसूरती को भी बढ़ा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किक टमाटर के प्रयोग से आप किस प्रकार अपने घर पर ही फेस पैक बनाकर अपने चेहरे की खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार सकते हैं दोस्तों वैसे तो टमाटर बहुत सारे गुण होते हैं लेकिन यह आपके चेहरे की खूबसूरती को भी निखारने में आपकी मदद करेगाl तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि किस प्रकार आप अपने चेहरे के लिए फेस पैक बना सकते हैंl

टमाटर जो आपके चेहरे की खूबसूरती में लगाएगा चार चांदl घर पर ही बनाएं फेस पैक

टमाटर में एक ऐसा पोषक तत्व पाया जाता है जोकि आपकी कोमल त्वचा को वातावरण के दुष्प्रभाव से बचाता हैl

सबसे पहले एक चम्मच टमाटर का गूदा ले उसके बाद एक चम्मच पिसा हुआ एवोकाडो ले उसके बाद इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसका एक पेस्ट तैयार कर लें उसके बाद इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं करीब 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लेंl

यदि आपके पास एवोकाडो नहीं है तो आप दूसरा फेस पैक भी बना सकती हैं सबसे पहले एक चम्मच टमाटर का रस ले उसके बाद उसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल ले इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर ले और अपने चेहरे पर लगा ले उसके बाद इसे सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लेंl

तीसरा फेस पैक बनाने का तरीका यह है कि सबसे पहले पके हुए टमाटर का रस ले उसके बाद करीब दो चम्मच इसमें बेसन मिलाएं इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला ले और इस के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा ले 10-15 मिनट बाद जब यह मिश्रण सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लेl

चौथा तरीका जिससे कि आप फेस पैक तैयार कर सकते हैं दो चम्मच टमाटर का गूदा एक चम्मच शहद इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले और इस मिश्रण को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगा ले 15-20 मिनट तक सूखने दें उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धोने के बाद एक बार फिर से इसे ठंडे पानी से धो लेंl

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply