Sunday, August 31, 2025
CrimeIndiaTrending

UP: खेत में घास काट रहे किसान पर बाघ का हमला, गर्दन से पकड़कर घसीटा… मौत!

UP: खेत में घास काट रहे किसान पर बाघ का हमला, गर्दन से पकड़कर घसीटा… मौत!
UP: खेत में घास काट रहे किसान पर बाघ का हमला, गर्दन से पकड़कर घसीटा… मौत!

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में किसान की जान चली गई. मृतक किसान की पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है. मृतक किसान की उम्र 50 साल थी. किसान पर बाघ का हमला उस समय हुआ, जब वो खेत में घास काट रहा था. बाघ ने किसान को गर्दन से पकड़ा और लगभग 20 मीटर तक घसीटता खेत के बीच पानी में ले गया.

इसी बीच हुए शोर-शराबे में बाघ भाग खड़ा हुआ, लेकिन किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. बाघ की हमले की ये घटना सीतापुर के महोली इलाके में शुक्रवार को हुई. हालांकि इस इलाके में बाघ के हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 22 अगस्त को भी महोली इलाके के नरनी गांव में बाघ के हमले की बात सामने आई थी.

गांव वालों ने खेतों में काम किया बंद

बाघ ने नरनी गांव के ही एक किसान पर हमला किया था. किसान इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गया था. अब जो बाघ का हमला हुआ वो बसारा गांव में हुआ. बसारा नरनी गांव से 12 किलोमीटर दूर है. गांव के किसान राकेश कुमार पर बाघ का हमला होने से गांव वाले चिंतित हो गए हैं. बाघ के लगातार हमलों की वजह से गांव वाले बहुत डर गए हैं. उन्होंने अपने खेतों में काम बंद कर दिया है.

कई लोग तो अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. गांव में लोग ग्रुप बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं. गांव वालोंं ने प्रशासन से मांग की है कि वो तत्काल बाघ को पकड़े और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे. वहीं मृतक किसान राकेश की बेटी ने बताया कि पापा बहुत तड़पे. कोई उसके पापा को बचा नहीं पाया. मृतक की पत्नी ने कहा कि अगर बाघ को पकड़ा नहीं गया तो वो अन्य लोगों पर भी हमला कर सकता है.

आधे घंटे हंगामा चला और नारेबाजी हुई

घटना के बाद गांव वालों ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया और मुआवजे की मांग की. लगभग आधे घंटे हंगामा चला और नारेबाजी हुई. ग्रामीणों ने मांग की कि बाघ को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए और तुरंत मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए. बाद में पुलिस-प्रशासन ने समझाया तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

वहीं दुधवा की एक्सपर्ट टीम, डब्ल्यूटीआई की टीम और वन कर्मचारी बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इलाके में 20 कैमरे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:7 साल पहले पति हुआ लापता, दुखों में जिंदगी काटने को मजबूर हुई पत्नी Reels में दूसरी महिला के साथ दिखा

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply