Sunday, August 31, 2025
Crime

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए करˈ दिया ऐसा कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए करˈ दिया ऐसा कांड पूरा इलाका रह गया सन्न
दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए करˈ दिया ऐसा कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.

हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.

जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply