Saturday, August 30, 2025
ChambaHamirpurHimachalKangraMandiShimlaUna

आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश… जम्मू में येलो अलर्ट, दिल्ली में दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल

आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश… जम्मू में येलो अलर्ट, दिल्ली में दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल
आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश… जम्मू में येलो अलर्ट, दिल्ली में दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, बारिश के चलते कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. 15 अगस्त पर भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में खूब बारिश हुई. अब मौसम विभाग की ओर से आज भी दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन दिल्ली में जमकर बादल बरसेंगे. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले कुछ दिन दिल्ली का तापमान लगभग इतना ही रह सकता है.

वहीं जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में आई बाढ़ के बाद अब भी जम्मू में बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिन जम्मू के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. 17 और 18 अगस्त के लिए ऑरेंज और 19-20 अगस्त के लिए जम्मू में येलो अलर्ट है. आज जम्मू का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

वहीं 16 और 18 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 16 और 18 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात में बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 16 से 19 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

16 से 20 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना. विदर्भ महाराष्ट्र में 19 अगस्त को छोड़कर अगले 7 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16, 17, 18 और 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?

19 अगस्त को झारखंड, 16 और 17 से 21 अगस्त के दौरान ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान इ क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

19 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज रफ्तार से हवाए चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और तेलंगाना में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है, अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय में बारिश जारी रहने की संभावना है. 16 से 21 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है.

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply