Please assign a menu to the primary menu location under menu

Trending

Ration Card धारक 31 दिसंबर तक जरुरी कराएं ये काम, वरना लिस्ट से काट दिया जाएगा नाम

Ration Card News: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और सरकार के द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें राशन कार्ड धारक जल्द ही आधार के साथ में ईकेवाईसी करा लें, नहीं तो काफी सारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसके साथ में राशन कार्ड लिस्ट से नाम भी काट दिया जाएगा।

बता दें खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत दी गई तारीख के भीतर सभी राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक आधार के साथ में लिंक करना जरुरी हो गया है।

इसको लेकर खाद्य सचिव विनय कुमार ने एक पत्र जारी कर रहा है कि अधिसूचना के द्वारा राशन कार्ड में दर्ज कर सभी सदस्यों के लिए 31 दिसंबर तक विस्तर किया गया है।

सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की आधार संख्या 31 दिसंबर तक दर्ज करनी होगी। इसके लिए जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर पाश मशीन या फिर आधार की फोटों कॉपी के द्वारा फ्री में आधार सीडिंग केवाईसी करनी होगी।

दीपावली या फिर छठ पर आए लोगों को करें प्रेरित

BSO आशीष कुमार ने कहा कि इस दीपावली छठ के अवसर पर अधिकतर लोगों को घर पर रहने की संभावना रहती है। राशन कार्ड धारकों को आधार नंबर दर्ज करना होगा।

यदि एक आदमी और दो राज्यों से राशन का लाभ उठा रहा है और डिलीट करने के बावजूद नहीं हटाया गया है, राशन लेने वाले सभी लोगों को नोटिस दिया जाएगा।

राशन कार्ड धारक के मृत होने पर, कहीं जाने पर आधार सीडिंग न होने की स्थिति में जानकारी पेश करानी होगी। आधार कार्ड व राशन कार्ड के नाम पर मिसमैच होने की स्थिति में लाभुक को पत्र के माध्यम से आधार सीडिंग करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा ऑनलाइन कॉपी कार्यालय में पेश डीलर कराएंगे।

Sumit Dhiman
the authorSumit Dhiman

Leave a Reply