Please assign a menu to the primary menu location under menu

Trending

Rahul Gandhi 2-3 हजार की टी-शर्ट पहनते, PM Modi 15 लाख का सूट- Jitu Patwari

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष Jitu Patwari ने PM Modi को अपने बयानों के लिए घेरा है। पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी की Rahul Gandhi को बार-बार शहजादा कहने के लिए आलोचना की है। इसके अलावा राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भी की।

15 लाख का सूट पहनते पीएम- जीतू पटवारी

आज भोपाल से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुए। उन्होंने पीएम के राहुल गांधी को शहजादे बुलाने पर कहा- “प्रधानमंत्री लगातार राहुल गांधी के लिए ‘शहजादे’ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। जो 4,000 किलोमीटर पैदल चले, कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों से बातें की… उनका दर्द समझा उनको वे (पीएम मोदी) शहजादा कहते हैं।

इसके अलावा जीतू पटवारी ने PM Modi और Rahul Gandhi के कपड़ों की भी तुलना की। उन्होंने कहा- “जो 2-3 हजार रुपये की टी-शर्ट में लगातार पिछले 10 सालों से पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें वे शहजादा कहते हैं… और खुद को फकीर जो 15 लाख का सूट पहने हुए हैं…”

इसके अलावा Jitu Patwari ने पीएम को खूद को फकीर बताने की भी आलोचना की और उनपर किसानों से चर्चा ना करने का आरोप लगाया। पीसीसी चीफ ने कहा- “जो सिर्फ अंबानी-अडानी और उद्योगपतियों से मिलते हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद कभी किसानों से चर्चा नहीं की… जो बिल गेट्स और अक्षय कुमार को इंटरव्यू दे वो फकीर?… देशवासियों देखिए और समझिए कि असली फकीर कौन और असली शहजादा कौन?”

himachalse
the authorhimachalse

Leave a Reply