Monday, July 14, 2025
HimachalIndiaKangraTrending

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, अहमदाबाद के पर्यटक की मौत, पायलट घायल

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, अहमदाबाद के पर्यटक की मौत, पायलट घायल
धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, अहमदाबाद के पर्यटक की मौत, पायलट घायल

धर्मशाला। धर्मशाला की इंद्रूनाग के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र बनगोटू की नई पैराग्लाइडिंग साईट में रविवार दोपहर बाद टेंडम फ्लाईट के टेकऑफ करते समय हुई दुर्घटना में गुजरात के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पायलट का उपचार चल रहा है। इस दुर्घटना में पायलट सहित गुजरात का पर्यटक युवक घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। मृतक पर्यटक युवक की पहचान गुजरात के अहमदाबाद के 25 वर्षीय सतीश राजेश भाई पुत्र राजेश भाई के रूप में हुई है। गंभीर रुप से घायल हुए पायॅलट की पहचान सूरज पुत्र संसार चंद निवासी टऊ धर्मशाला के रूप में हुई है।

इससे पहले दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार के लिए लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था। बनगोटू की पैराग्लाइडिंग साईट को अभी तक मात्र गतिविधियों के लिए देखा गया था, इसे पर्यटन विभाग की ओर से उड़ान भरने की अनुमति प्रदान नहीं गई थी। ऐसे में बिना अनमुति के ही उक्त साईट से उड़ानें भरी जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से पॉयलट भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। इससे पहले भी गुजरात की 19 वर्षीय युवती खुशी की इंद्रूनाग की पैराग्लाइडिगं साइट में टेकऑफ करते हुए पहाड़ी में पॉयलट सहित पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई थी।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply