Saturday, August 30, 2025
HealthIndiaTrending

चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे मेंˈ सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे

चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे मेंˈ सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे मेंˈ सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे


कितनी भी पुरानी खुजली, केवल 1 घंटे में लाभ इस तेल से :

➡ आवश्यक सामग्री :

  1. कनेर के पत्ते 3 किलो
  2. पानी 
  3. नीला थोथा 3 ग्राम
  4. सफेदा 7 ग्राम
  5. फिटकरी 3 ग्राम
  6. मुर्दासंग 4 ग्राम
  7. रसकपूर 9 ग्राम 

➡ अद्भुत तेल को बनाने की विधि :

  • कनेर के तीन किलो पत्ते लेकर छोटे छोटे टुकड़े करके बड़े बर्तन में पानी के साथ डालकर नौ घंटे हलकी आंच पर रख दें। फिर उतारकर ऐसे बर्तन में दाल दें जिसमें ठंडा पानी भरा हो। जब सब पत्ते पेंदे में बैठ जाएँ तब पानी पर कुछ तेल तेरा हुआ नज़र आएगा। उसे रुई के फाहे की सहायता से एक कटोरे में इकठ्ठा कर लें। इस तेल में नीला थोथा तीन ग्राम , सफेदा सात ग्राम, फिटकरी तीन ग्राम, मुर्दासंग चार ग्राम और रसकपूर नौ ग्राम बारीक पीसकर मिला दें।

➡ तेल को प्रयोग करने का तरीका :

  • अब इस तेल को खुजली वाली जगह पर लगाएं, सिर्फ एक घंटे में आराम मिलने लगेगा और दो तीन दिन में खुजली ठीक हो जायेगी। कृपया अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे क्योंकि स्वस्थ भारत – मजबूत और सम्रद्ध भारत।
me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply