Saturday, August 30, 2025
CrimeIndiaTrending

मौलाना के पास बार-बार जाती थी महिला, मौलवी से झाड़ फूंक करा कर जेल से अपने पति को चाहती थी छुड़ाना

मौलाना के पास बार-बार जाती थी महिला, मौलवी से झाड़ फूंक करा कर जेल से अपने पति को चाहती थी छुड़ाना

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक महिला बार-बार मौलाना से मिलने के लिए जाती थी. शादीशुदा महिला तांत्रिक मौलवी से हमेशा झाड़-फूंक कर अपने पति को जेल से छुटाने की डीमांड करती थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

मौलाना के पास बार-बार जाती थी महिला, मौलवी से झाड़ फूंक करा कर जेल से अपने पति को चाहती थी छुड़ाना

यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला मौलवी के टच में आ गई. जिसके बाद मौलवी ने उसे बंद कमरे में मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद महिला के साथ जो हुआ वह रोते-रोते पुलिस के पास पहुंची. जब पीड़ित महिला से पुलिस ने पूछा क्या हुआ? तब उसने बताया कि मैं मौलवी से मिलने जाती थी. मिलने के पीछे की जब पुलिस ने वजह जानी तो हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था. जब वह जेल से छूटकर बाहर आया तो महिला ने जब उससे जेल छूटने का तरीका पूछा, तो उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़-फूंक और तंत्र विधा करवाई है. जिस कारण वह जेल से बाहर आ गया. उसकी बात पर विश्वास करते हुए महिला भी तांत्रिक से झाड़ करवाने आई थी. तभी तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

दरअसल, झाड़-फूंक के बहाने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी और उसके साथी ने झाड़-फूंक करने के बहाने उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तांत्रिक मौलाना और उसके साथी सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चारों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

पीड़ित महिला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव की रहने वाली है. जिसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. जिसने 6 तारीख को बागपत के निवाडा गांव में दुष्कर्म होने की घटना को बताया है. पीड़ित ने बताया आरोप है कि वहां पर झाड़-फूंक कराने के बहाने मौलवी नसीम निवासी शिकारपुर जिला मुजफ्फरनगर ने अपने एक साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पिटाई की गई. इसके बारे में फूफा महताब को बताया तो उसने भी आरोपियों का साथ दिया. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply