पहाड़ी राज्यों में इस समय आफत आई हुई है. चाहे उत्तराखंड हो, हिमाचल प्रदेश हो या फिर जम्मू-कश्मीर… सभी जगह पहाड़ दरक रहे हैं. आए दिन लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें पयर्टक और स्थानीय लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बसंतपुर गुम्मा नौटीखड्ड रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ पर लैंडस्लाइड के बाद मलबा रोड पर जमा हो गया है और रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई है. यही नहीं शिमला के दो गांवों में लैंडस्लाइड के कारण पांच मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और बादल फटने के कारण हिमाचल में 842 सड़कें बंद हो गई हैं.