
बिहार के गया जी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार को एक तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. व्यक्ति ने ये खौफनाक कदम अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद उठाया. मृतक की पहचान ललन यादव के रूप में हुई है. ये घटना जिले के आमस थना इलाके के कलवन गांव की बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. ललन यादव के आत्महत्या कर लेने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. ललन का शव आज सुबह गांव से थोड़ी दूर पर बिजली के खंभे से लटकता हुआ मिला. वो शुक्रवार रात से ही घर से निकला हुआ था. परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे.
दो दिन पहले ही दिल्ली से आया था
इसी दौरान परिवार वालों को ललन का शव बिजली के खंभे से लटकता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ललन दिल्ली में नौकरी करता था. दो दिन पहले ही वो दिल्ली से आया था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ा और खुद फांसी लगाकर जान दे दी. पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद उसने अपना जीवन समाप्त करने का मन बनाया हो, ऐसी आशंका जताई जा रही है.
गांव में सन्नाटा पसरा
ललन को एक बेटा और दो बेटियां हैं. लालन की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी मायके से लौट आई है. पत्नी, बच्चों और ललन के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ललन की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने बताया कि ये मामला घरेलू कलह का लग रहा है. आमस थनाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक किसी की ओर से आवेदन नहीं आया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसको परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:आरा में वोटर अधिकार यात्रा में BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, मिलने पहुंच गए राहुल गांधी