Friday, August 1, 2025
IndiaTrending

Delhi में महिलाओं को इनˈ जगहों पर फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन

Delhi में महिलाओं को इनˈ जगहों पर फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
Delhi में महिलाओं को इनˈ जगहों पर फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन

मौजूदा वक्त में नाइट पार्टी का चलन तो बढ़ ही रहा है, लेकिन खास बात ये है की महिलाओं की संख्या भी काफी बढ़ने लगी है। अगर आप भी लेडीज के साथ कहीं नाइट पार्टी करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको दिल्‍ली के कुछ ऐसे ही पब और बार (Pubs and Bars) के बारे में बता रहे हैं जहां आपको एक बेहतरीन नाईट लाइफ का आनंद मिलेगा। 


मैच बॉक्‍स क्‍लब (Matchbox Club) 

हौज खास विलेज में मैच बॉक्‍स क्‍लब एक रेस्‍ट्रो पब और लाउंज है। यहां आपको एक अच्‍छे माहौल में कई फ्लेवर के ड्रिंक्‍स एन्जॉय करने को मिलेंगीं। दिलचस्‍प बात है कि यहां रविवार महिलाओं की पसंद के अनुसार मेन्‍यू सेट किया जाता है, जिसमें मोजिटो, व्हिस्की सॉर्स शामिल होते हैं। मैच बॉक्‍स में शुक्रवार की रात महिलाओं को फ्री में शराब भी सर्व की जाती है।


​Levels HKV

नई दिल्ली (New Delhi) के हौज खास विलेज में मौजूद Levels HKV एक ऐसी जगह है, जहां महिलाएं सबसे अच्‍छी लेडीज नाइट एन्‍जॉय कर सकती हैं। ड्रिंक्‍स और कराओके जैसे लाइव एंटरटेनमेंट का मजा लेते हुए यहां पर अपने फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्‍पेंड किया जा सकता है। इसमें डांस फ्लोर और लाइव म्‍यूजिक की बेहतरीन सुविधा है। यहां आप नॉर्थ इंडियन , इटेलियन, एशियन, मैक्सीकन और यूरोपीय डिशेज का भी आनंद ले सकती हैं ।
 

​फोर्क यू (Fork You)

​अगर अगर दिल्‍ली में रहकर लेडीज नाइट को एन्‍जॉय करना चाहती हैं, तो फोर्क यू भी एक बेहतरीन जगह है। ये एक मॉडर्न स्‍टाइल का लाउंज है, जो बिग साइज बर्गर को असेंबल करने के लिए पॉपुलर है। यहां पर आप अपने गर्ल गैंग के साथ मेक्सिकन, इटालियन और अमेरिकन डिशेज के अलावा मॉकटेल और कॉकटेल के विभिन्न फलेवर्स का आनंद ले सकते हैं।

समर हाउस कैफे (Summer House Cafe)

हौज खास में अरविंदो मार्केट (Aurobindo Market) के ऊपर बना कैफे लेडीज नाइट के लिए बेस्‍ट है। कैफे में लेबनान, इटेलियन और अमेरिकन डिशेज की कई वैरायटी देखने को मिलती है। कुल मिलाकर कैफे अपने कस्‍टमर्स को एक आरामदायक माहौल देता है ।
 

​क्यूबिटो कैफे

क्यूबिटो एक टेरेस कैफ़े है। यहां शुक्रवार की रात महिलाओं के नाम होती है। यहां देर रात तक महिलाओं को शॉटर्स सर्व किए जाते हैं। राजौरी गार्डन में स्थित ये सुंदर सा कैफे है, जहां हर महिला खुली हवा में एक रात जरूर बिताना चाहेंगी।
 

मूनशाइन रेस्‍टोरेंट (Moonshine)

नाईट पार्टी के लिए आप अपने फ्रेंड्स ग्रुप के लिए आप मूनशाइन रेस्‍टोरेंट को बुक कर सकती हैं। इसकी गिनती Delhi के पॉपुलर बार और रेस्‍टोरेंट में होती है। रात के समय पुरुषों के अलावा ये महिलाओं की भीड़ से खचाखच भरा रहता है। यहां वीरवार को महिलाओं की एंट्री फ्री है और एक कॉकटेल पर एक कॉकटेल फ्री दिया जाता है। Delhi में लेडीज नाइट का अनुभव करने के लिए ये जगह बेहद खास है।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply