Friday, July 18, 2025
HealthIndiaTrending

सुनने में हो रही है दिक्कत और कान दर्द से हैं परेशान तो करें उपाय ये

सुनने में हो रही है दिक्कत और कान दर्द से हैं परेशान तो करें उपाय ये

आजकल कान दर्द करना और कान का बहना एक गंभीर समस्या बनी हुई है सही समय पर सही उपचार ना हो पाने के कारण कान से कम सुनाई देने लगता है या कभी-कभी कान का पर्दा ही फट जाता है। थोड़ी सी लापरवाही व्यक्ति को बहरा बना देती है लेकिन अगर प्राथमिक उपचार के तौर पर आयुर्वेद उपचार किया जाए तो बहरेपन से मुक्ति पाई जा सकती है। तो आईए जानते हैं कुछ घरेलु आयुर्वेदिक उपाय।

सुनने में हो रही है दिक्कत और कान दर्द से हैं परेशान तो करें उपाय ये

कारण- कान पर बहुत तेजी से चोट का लगना, तेज आवाज, नहाते समय कान में पानी चले जाना या नुकीली वस्तु से कान के अंदर जमे मैल को बाहर निकालने से भी कान का पर्दा फट जाता है जिससे बहरापन हो सकता हैं।

उपाय- 10 ग्राम पानी में दो से 3 ग्राम गुड़ ओर से 3 ग्राम शुंठी के चूर्ण को मिलाकर एक एक बूंद कान में डालने से कान का बहरापन धीरे धीरे दूर हो जाता हैं।

1. 250 मिलीलीटर पानी में 5 ग्राम सौंफ को तब तक उबालें जब तक पानी का करीब चौथाई हिस्सा रह जाए। इस मिश्रण को 200 मिलीलीटर गाय के दूध के साथ 10 ग्राम घी मिलाकर पीने से कान का दर्द और बहरेपन से धीरे-धीरे छुटकारा मिलता है।

2. कान से कम सुनाई देने पर प्रतिदिन करने पर गाय का ताजा मूत्र लेकर कान में एक-एक बूंद डालने से शीघ्र ही कान से सुनाई देने लगता है।

3. कान में कोई चींटी या कीड़ा चला जाए तो सरसों के तेल में एक कली लहसुन की डाल कर गरम करें ओर ठंडा करके कान में एक से दो बूंद डालने पर तुरंत ही वह कीड़ा बाहर आ जाता हैं।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply