Saturday, August 30, 2025
CrimeIndiaTrending

पत्नी के मर्डर से पहले WhatsApp स्टेटस लगाकर पति ने दी श्रद्धांजलि, फिर धारदार हथियार से वारकर महिला की हत्या, पेट-पीठ पर 12 वार किए!

पत्नी के मर्डर से पहले WhatsApp स्टेटस लगाकर पति ने दी श्रद्धांजलि, फिर धारदार हथियार से वारकर महिला की हत्या, पेट-पीठ पर 12 वार किए!
पत्नी के मर्डर से पहले WhatsApp स्टेटस लगाकर पति ने दी श्रद्धांजलि, फिर धारदार हथियार से वारकर महिला की हत्या, पेट-पीठ पर 12 वार किए!

महाराष्ट्र से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां के परभणी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात परभणी के जिंतूर तालुका के सोनपुर टांडा में हुई. मृतक महिला की पहचान विद्या के रूप में की गई है, जबकि उसकी हत्या करने वाले आरोपी पति का नाम विजय राठौड़ बताया जा रहा है.

हत्या से पहले आरोपी ने पत्नी को व्हाट्सएप पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए स्टेटस पोस्ट किया. इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, जिंतूर तालुका के वाघी में रहने वाले विजय राठौड़ की शादी सोनपुर टांडा की विद्या से हुई थी. तीन-चार दिन पहले विद्या और विजय के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

पत्नी के सीने, पेट और पीठ पर किए वार

पति-पत्नी के बीच हुए इस झगड़े के बाद विद्या अपने मामा के घर रहने चली गई थी, लेकिन गुरुवार को विद्या अपने पिता के खेत में थी, तभी उसका पति विजय वहां फिर आया. इसके बाद उनके बीच फिर से बहस और गाली-गलौज हुई. गुस्से में आकर विजय ने अपनी पत्नी विद्या पर धारदार हथियार से उसके सीने, पेट और पीठ पर 10 से 12 वार किए. इससे विद्या गंभीर रूप से घायल हो गई और लहूलुहान होकर गिर पड़ी.

इसके बाद परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जिंतूर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पारवे ने विद्या की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. विद्या की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. अस्पताल में मौजूद रिश्तेदार फूट-फूट कर रो पड़े.

मृतका के परिवार ने की ये मांग

परिवार ने मांग की है कि विद्या की बेरहमी से हत्या करने वाले उसके पति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए. चौंकाने वाली बात यह है कि विद्या की हत्या करने से पहले विजय ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हुए “भावुक श्रद्धांजलि” लिखा था. पुलिस जांच कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया और अपनी पत्नी की हत्या क्यों की.

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply