Monday, July 14, 2025
ChambaHamirpurHimachalIndiaKangraMandiShimlaTrendingUna

आपदा में दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसान, सरकार दे रही 2500 रुपए की राशि

आपदा में दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसान, सरकार दे रही 2500 रुपए की राशि
आपदा में दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसान, सरकार दे रही 2500 रुपए की राशि

सराज। हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्र सराज पहुंचे। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर सराज के बगस्याड थुनाग प्रभावित परिवारों से मिले। थुनाग बजार में लगभग 100 के करीब दुकानदार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। अनुराग ठाकुर ने प्रभावित दुकानदारों से भी मुलाकात की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दुकानदारों को 2500 रुपए की राहत राशि दी जा रही है, जो न के बराबर है।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अगर दुकानदारों को दुकान की सफाई भी करनी हो तो 2500 रुपए में वह क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में केंद्र सरकार प्रभावित क्षेत्र के साथ खड़ी है और जो केंद्र से हो सके वह हर संभव सहायता करेंगे। इस मौके पर बगस्याड और थुनाग स्कूल में प्रभावित छात्रों से भी मिले, जिनके मकान इस आपदा में चले गए हैं। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने छात्रों को स्कूल बैग के साथ अन्य सामान भी दिया। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और विधायक इंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा के इस दौर में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष व सराज के विधायक जयराम ठाकुर ने शानदार काम किया है। उन्होंने दूर दराज के क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों तक मदद पहुंचाई है। भाजपा ने प्रभावितों को राशन, किचन का सामान और बिस्तर से लेकर अन्य सभी प्रकार का जरूरत का सामान मुहैया करवाया है। सांसद मोबाइल सेवा के माध्यम से दो हजार लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करके दवाईयां वितरित की गई हैं। सेनेटरी पैड और एक हजार तिरपाल प्रभावितों को दिए गए हैं। आज एक हजार स्कूल बैग, दो हजार पैंसिल, पांच हजार बिस्किट के पैकेट, पांच हजार प्रोटीन पैकेट और कॉपियों सहित अन्य जरूरत का सामान बच्चों को दिया गया है।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply