Saturday, August 30, 2025
CrimeIndiaTrending

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर कार में मिला CRPF जवान शव, पुलवामा जॉइनिंग के लिए जा रहा था, क्या बोली पत्नी?!

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर कार में मिला CRPF जवान शव, पुलवामा जॉइनिंग के लिए जा रहा था, क्या बोली पत्नी?!
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर कार में मिला CRPF जवान शव, पुलवामा जॉइनिंग के लिए जा रहा था, क्या बोली पत्नी?!

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ थाने के पीछे पार्किंग एरिया में एक लक्जरी गाड़ी में बेहोश युवक के पड़े होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने साथ में आए युवक से गाड़ी का गेट खुलवाने पर युवक को मृत अवस्था में पाया. मृतक के पास मौजूद दस्तावेज से उसकी पहचान सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय के रूप में की गई.

पुलिस ने तत्काल परिजनों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी राशि उपाध्याय ने बताया उसके पति निर्मल सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर थे और अपनी यूनिट में वापस जा रहे थे. पत्नी ने बताया कि उसके पति हैवी ड्रिंकर थे. दोनों की शादी 27 नवंबर 2023 को हुई थी. मृतक के पास से शराब की बदबू आ रही थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति पिथौरागढ़ के रहने वाले थे.

CRPF जवान पत्नी से करता था मारपीट

मृतक की पत्नी ने बताया कि कानपुर में उसका मायका है. कानपुर से वह सीधे पुलवामा जॉइनिंग के लिए जा रहे थे. निर्मल हैवी ड्रिंक करते और अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. इसकी जानकारी उसने कई बार कानपुर किदवई नगर पुलिस को दी थी. उसके पति मेडिकल लीव पर 12 दिन पहले उससे मिलने कानपुर आए थे. गुरुवार रात उसके पति साथ चलने की जिद करने लगे. इस पर उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. फिर शुक्रवार सुबह उधर के बिना बताए ही उसके किरायेदार संजय चौहान के साथ गाड़ी से स्टेशन चले गए.

दुष्यंत सिंह जीआरपी सीओ ने क्या बताया ?

इसके बाद जीआरपी कानपुर सेंट्रल पुलिस का फोन आया तो उसे घटना की जानकारी हुई. वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुष्यंत सिंह जीआरपी सीओ ने बताया कि पार्किंग में एमजी गाड़ी में एक युवक का शव मिला. जीआरपी सीओ ने बताया कि शव की पहचान सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय के रूप में की गई. गाड़ी रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सुबह से खड़ी थी. काफी समय बाद संदेह होने पर उसको जब खुलवाया गया, तो उसमें मृत अवस्था में इंस्पेक्टर को पाया गया. मृतक ने ड्रिंक की हुई थी.

इसके बाद मृतक के कानपुर में रहने वाले ससुराल वालों और पत्नी को जानकारी दी गई. शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौत किन कारणों से हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:मथुरा: कुर्सी पर बैठकर VIP कर रहे ठाकुर जी के दर्शन, कोर्ट ने मंदिर प्रबंधन को भेजा नोटिस, क्या है मामला?

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply