Please assign a menu to the primary menu location under menu

Trending

CNG वाली माइलेज Sunroof के साथ, खरीदें बजट में आने वाली ये कारें Auto News

CNG वाली माइलेज Sunroof के साथ, खरीदें बजट में आने वाली ये कारें Auto News
CNG वाली माइलेज Sunroof के साथ, खरीदें बजट में आने वाली ये कारें Auto News

Gazab Viral: Auto News:-

 

CNG Cars with Sunroof: इन दिनों बाजार में सीएनजी कारों की बिक्री काफी बढ़ गई है। इन्हें चलाने में पेट्रोल और डीजल वाली कारों की तुलना में काफी कम खर्च होता है। आपको बता दें कि पहले सीएनजी कारों में ज्यादा आधुनिक फीचर्स नहीं आते थे। लेकिन आजकल मार्केट में ऐसी सीएनजी कारें आ रही हैं। जिनमें सनरूफ की सुवधा भी कंपनी ने उपलब्ध कराई है। अगर आपको एक ऐसी सीएनजी कार लेनी है। जो सनरूफ फीचर के साथ आती है। तो यहाँ पर आप ऐसी चार कारों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Tata Altroz CNG जानकारी

Tata Altroz CNG का इस लिस्ट में पहला नंबर है। साल 2023 में पहली बार इसके सीएनजी वैरिएंट को कंपनी ने बाजार में पेश किया था। इसमें कंपनी सिंगल-पेन सनरूफ के अलावा -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी और एयर प्यूरीफायर जैसे आधुनिक फीचर्स ऑफर करती है। यह बाजार में 7.6 लाख रुपये से 10.65 लाख रुपये के कीमत पर मिल रही है।

Tata Punch CNG जानकारी

Tata Punch CNG कंपनी की मिड-साइज एसयूवी है। जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसमें भी आपको सनरूफ फीचर के अलावा 7-इंच टचस्क्रीन, डुअल फ्रंट एयरबैग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। बाजार में इस एसयूवी को 7.23 लाख रुपये से 9.85 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है।

Hyundai Exter CNG जानकारी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Hyundai Exter CNG का नाम शामिल है। जिसमें आकर्षक लुक के साथ ही कंपनी ने सनरूफ फ़ीचर दिया है। कंपनी इसमें ऑटोमैटिक एसी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। इसे सीएनजी वैरिएंट को आप 9.16 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Maruti Brezza CNG जानकारी

Maruti Brezza CNG इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है। इसके सेकेंड टॉप ZXi CNG वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ फीचर ऑफर किया गया है। इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में यह एसयूवी आपको 12.10 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगी।

himachalse
the authorhimachalse

Leave a Reply