Thursday, July 31, 2025
BollywoodIndiaTrending

बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त!ˈ इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था

बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त!ˈ इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त!ˈ इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था

Bollywood: सावन का महीना चल रहा है और पूरा देश भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ है. सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली, भगवान शिव की पूजा और पवित्रता का माहौल नजर आता है. धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस महीने में लोग व्रत रखते हैं, शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं और अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखते हैं.

सावन के व्रत में सात्विक भोजन किया जाता है. कई बॉलीवुड (Bollywood) सितारे भी भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए हैं. इस बीच, आइए जानें कौन हैं वो सितारे जिन्होंने अपनी छाती पर महादेव का टैटू बनवाया है.

इस Actor ने बनवाया महादेव का टैटू

Ajay Devgn
Ajay Devgn

भगवान शिव के प्रति बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अजय देवगन की भक्ति से तो सभी वाकिफ हैं. अभिनेता अक्सर भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आते हैं। उन्होंने अपनी छाती पर भगवान शिव का टैटू भी बनवाया हुआ है. इनके आलावा संजय दत्त ने अपने हाथ पर भगवान शिव का टैटू भी बनवाया है। उन्हें अक्सर शिवरात्रि और सावन में भगवान शिव की पूजा करते देखा जाता है. अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर शिव मंदिर जाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है। लेकिन वह अपनी भक्ति और आस्था में दृढ़ हैं. इनके अलावा और भी कई स्टार्स शिव के भक्त हैं.

भोलेनाथ के नाम पर बनी फिल्म

ना आदि ना अंत है उसका।
वो सबका, न इनका उनका।
वही शून्य है, वही इकाई।
जिसके भीतर बसा शिवायः। 

शिवाय और भोला की शूटिंग के दौरान, अजय देवगन भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए कई मंदिरों में गए। इतना ही नहीं, अभिनेता ने अपनी छाती पर महादेव को समर्पित एक टैटू भी बनवाया है, जो भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति को दर्शाता है. बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अजय देवगन की ‘शिवाय’ की बात करें तो, 2016 में रिलीज़ हुई ‘शिवाय’ में अजय देवगन के अलावा सायशा, एरिका कार और अबीगैल एम्स मुख्य भूमिकाओं में नज़र आई थीं.

हुई थी इतनी कमाई

फिल्म का बजट 125 करोड़ था और फिल्म ने 148.91 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा, फिल्म सिनेमाघरों में 50 दिनों तक चली थी. 2023 में रिलीज़ होने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला की बात करें तो अजय देवगन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। यह 2019 में आई तमिल फिल्म कथ्थी का रीमेक थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस तब्बू , दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार नज़र आए थे। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 111.64 करोड़ रुपये कमाए।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply