CricketHimachalTrending

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में लगेगा पांच हजार करोड़ से ज्यादा का दांव, सट्टा बाजार में भारत है जीत का प्रबल दावेदार

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में लगेगा पांच हजार करोड़ से ज्यादा का दांव, सट्टा बाजार में भारत है जीत का प्रबल दावेदार – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित हैं। विश्व कप फाइनल के लिए सट्टा बाजार के भाव खुल गए हैं, जिसमें भारत 35 पैसे पर और ऑस्ट्रेलिया 55 पैसे पर पसंदीदा है। हालांकि मैच में सटोरियों के लिए सेशन पर दांव लगाना सबसे अहम होगा. एक अनुमान के मुताबिक फाइनल मैच में अतिरिक्त सट्टा सत्र पर ही खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में लगेगा पांच हजार करोड़ से ज्यादा का दांव, सट्टा बाजार में भारत है जीत का प्रबल दावेदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में सट्टेबाजों ने भाव खोल दिए हैं, जिसमें टीम इंडिया विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में 35 पैसे के भाव पर खुली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का भाव 55 पैसे पर खुला है. पैसे. सट्टा बाजार में भारत का भाव 20 पैसे तक जा सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का भाव 65 पैसे तक पहुंच सकता है. हालांकि सट्टेबाजों के लिए सट्टेबाजी में कमाई के लिए यह सत्र काफी अहम साबित होगा.

सट्टा बाजार के सूत्रों के मुताबिक भारत टॉस जीते या हारे, पसंदीदा टीम भारत ही रहेगी. जिसमें अगर भारत टॉस जीतता है तो 350 से ज्यादा का स्कोर बना सकता है और दूसरी पारी में रन चेज में भी उसके आगे रहने की संभावना है.

इसके अलावा फाइनल में करोड़ों रुपये कमाने के लिए सटोरियों के लिए यह सत्र ही सबसे अहम है. जिसमें सेशन में कितने छक्के, चौके लगेंगे? डॉट बॉल और अतिरिक्त रन पर दांव बुक किया जाएगा। सट्टेबाज इस सत्र पर जोर दे रहे हैं क्योंकि इस सत्र में सट्टेबाजों के लिए पैसा खोने की संभावना सबसे अधिक है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले सत्र पर पांच हजार करोड़ से ज्यादा का दांव लगेगा।

सट्टेबाजों को लेकर पुलिस अलर्ट

कुछ महीने पहले पुलिस ने स्टेडियम से सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जिससे सट्टेबाज सतर्क हो गए हैं. सट्टेबाज अपने खास लोगों को दर्शक के रूप में स्टेडियम में भेजेंगे और सात सेकंड के बदलाव पर दांव लगाएंगे। छोटे सट्टेबाजों के लिए सटोरिए एक लॉगइन आईडी देकर 20 हजार तक जमा कराकर सट्टा खेलते हैं। जिसके मॉडस ऑपरेंडी में एक अनुमान के मुताबिक पूरे गुजरात में पांच लाख आईडी लॉग-इन पर भी एक हजार करोड़ से ज्यादा का सट्टा खेला जाएगा.

Sumit Dhiman
the authorSumit Dhiman

Leave a Reply