Saturday, August 30, 2025
Crime

इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर; पुलिस भी पहचान नहीं पाती!

इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर; पुलिस भी पहचान नहीं पाती!
इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर; पुलिस भी पहचान नहीं पाती!

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की कनाड़िया थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब पर विडियो देखकर चोरी करने के बाद फरार हो जाता था. आरोपी अपने बेटे के साथ चोरी की वारदात करने खंडवा से इंदौर आता था. यहां पर अपनी कार की नंबर प्लेट बदल लेता था. फिर खुद का हुलिया बदलने के लिए बालों की विग लगा लेता था, ताकि कहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर भी पुलिस उसे गिरफ्तार न कर सके.

कनाड़िया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 8 लाख का चोरी का माल जब्त किया है. पुलिस ने जिस चोर को गिरफ्तार किया है, उसका नाम जीत सिंह है. कनाडिया थाना क्षेत्र के मानवता नगर में रहने वाले एक बैंक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो हैदराबाद किसी काम से गए थे. जब वापस एक अगस्त को लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया?

बैंक अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया था कि घर के अंदर से ज्वेलरी और नकदी गायब थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस चोरी के मामले में एक आरोपी जीत सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो वारदात करने से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखता था. वो कार में नकली नंबर प्लेट लगाए जाने का वीडियो देखता था.

एक आरोपी अभी फरार, पुलिस कर रही तलाश

इसके बाद उसने अपनी कार में नकली नंबर प्लेट लगवाई. आरोपी ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वो लंबी दूरी का रास्ता तय करके घर जाता था, ताकि कहीं पुलिस उसको पकड़ न सके. यही नहीं आरोपी खुद का हुलिया बदलने के लिए हेयर विग का इस्तेमाल भी करता था, ताकि सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी उसकी पहचान न हो सके. फिलहाल मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:- भोपाल के इलाकों में खुलेआम घूम रहे 5 बाघ, सामने आए 3 वीडियो

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply