
देश की राजधानी दिल्ली से हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. हत्या की ये घटना दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुई. मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह से रूप में की गई है. योगेंद्र सिंह 35 साल के थे. वो उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे. योगेंद्र पिछले 14-15 साल से कालकाजी मंदिर में सेवादार थे. सेवादार पर डंडों और मुक्कों से हमला कर उनकी हत्या की गई.
सेवादार की हत्या चुनरी प्रसाद को लेकर बहस और कहासुनी के बाद की गई. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे उनको सूचना मिली की थी कि मंदिर में झगड़ा हो रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पुलिस को पता चला कि कुछ लोगों ने दर्शन के बाद सेवादार योगेंद्र सिंह से चुनरी प्रसाद देने के लिए कहा. चुनरी प्रसाद को लेकर उनके बीच बहस और कहासुनी हो गई.
एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान गई जान
इसी दौरान आरोपियों ने सेवादार पर डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया. घायल सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान जान चली गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने मौके से एक आरोपी अतुल पांडे (30) को पकड़कर पुलिस को सौंंप दिया. आरोपी दक्षिणपुरी इलाके का निवासी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस बाकी आरोपियों की शिनाख्त कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या के मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अरंविंद केजरीवाल ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा, ‘कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं. क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं? ‘
ये भी पढ़ें:चलती मेट्रो में उड़ा लेती थीं लोगों के पर्स, पुलिस ने लेडी गैंग को पकड़ा तरीके जानकर चौंक जाएंगे आप