Friday, July 18, 2025
Health

जानिए आखिर क्यों नहीं खाना चाहिए अखबार में लिपटा हुआ खाना, यह खबर आपके लिए है बेहद जरूरी

जानिए आखिर क्यों नहीं खाना चाहिए अखबार में लिपटा हुआ खाना, यह खबर आपके लिए है बेहद जरूरी

अगर आप सड़क के किनारे लगी गुमटियों या ठेलो पर बिक रहे खाद पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। तो सावधान हो जाएं क्योंकि अखबार में रखकर बिकने वाले खाद्य पदार्थ मेरे को दावत दे रहे हैं। जो आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं। अखबार में रंग पिग्मेंट और आदि परिरक्षक होते है। तो आइए जानते हैं अखबार में रखा क्यों नहीं खाना चाहिए।

जानिए आखिर क्यों नहीं खाना चाहिए अखबार में लिपटा हुआ खाना, यह खबर आपके लिए है बेहद जरूरी

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अखबार की स्याही बनाने में डाई आइसोब्युटाइल फ़टालेट, डायएन आइसोबलुटाइलेट, जैसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। और इसके स्याही के रंग को गाढ़ा करने के लिए इसमें और भी केमिकल मिलाए जाते हैं।
और अगर आप अखबार में रहकर कुछ भी खाते हैं।

तो इसमें मौजूद केमिकल आपके शरीर के अंदर अधिक मात्रा में जाने से आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा हो सकता है। न्यूज़पेपर में इस्तेमाल होने वाले स्याही में ऐसे नुकसानदायक केमिकल होते हैं। जो आपके हारमोंस को प्रभावित करते हैं और अगर शरीर में हारमोंस असंतुलित हो जाता है तो इससे कई बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply