Please assign a menu to the primary menu location under menu

Trending

वैज्ञानिकों ने बता ही दिया आखिर कब खत्म होगी ये दुनिया, बताया कैसे आएगी प्रलय और कौन सा होगा वो दिन

यामत की तारीख आ गई है! वैज्ञान‍िकों ने लंबी रिसर्च के बाद बताया क‍ि आख‍िर वह कौन सा द‍िन होगा, जब पूरी दुनिया खत्‍म हो जाएगी. धरती पर एक भी इंसान, जीव जंतु जिंदा नहीं बचेंगे. यहां तक क‍ि पेड़-पौधे भी नष्‍ट हो जाएंगे.

चारों ओर तबाही का मंजर होगा. व‍िनाश ही विनाश. यह सब देखने के ल‍िए हममें से कोई भी नहीं होगा. हालांकि, डर‍िए मत. इतनी जल्‍दी कुछ भी नहीं होने वाला. इसमें अभी काफी समय है. लेकिन ये जान लीजिए क‍ि वैज्ञान‍िक ऐसा क्‍यों कह रहे हैं?

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के वैज्ञान‍िकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन तकनीक से यह रिसर्च की. जानने की कोश‍िश की क‍ि अगर धरती पर आज जैसे ही हालात रहे, तो कब कयामत की स्‍थ‍ित‍ि होगी. नतीजे चौंकाने वाले थे. पता चला क‍ि आज से 250 मिलियन वर्ष बाद धरती पर प्रलय आ सकती है. तब इंसान और सारे जीव जंतु खत्‍म हो जाएंगे.वैज्ञानिकों का अनुमान है क‍ि उस वक्‍त धरती का तापमान 70 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंच जाएगा. इस तापमान में क‍िसी भी जीव के ल‍िए जिंदा रहना असंभव हो जाएगा. सभी स्तनधारी नष्ट हो जाएंगे. ये भी दावा है क‍ि ज‍िस तेजी से हम कार्बन उत्‍सर्जन कर रहे हैं, उससे यह वक्‍त और जल्‍दी आ सकता है. हो सकता है क‍ि 66 मिलियन वर्ष पहले ही तबाही आ जाए. डायनासोर के विलुप्‍त होने के बाद यह पहला सामूह‍िक विलोपन होगा.

इंसान शरीर की गर्मी नहीं न‍िकाल पाएगा
रिसर्च टीम के प्रमुख डॉ. अलेक्जेंडर फार्नस्वर्थ ने कहा, उस वक्‍त धरती पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर वर्तमान से दोगुना हो सकता है. इससे इंसान पसीने के माध्‍यम से शरीर की गर्मी नहीं न‍िकाल पाएगा. शरीर तेजी से हीट होगा और उसकी मौत हो जाएगी. तब पृथ्वी के सभी महाद्वीप एक साथ मिलकर एक सुपरकॉन्टिनेंट का निर्माण करेंगे, जिसे पैंजिया अल्टिमा के नाम से जाना जाएगा. धरती डोनट-आकार की हो जाएगी और बीच में समुद्र होगा.

महासागर धरती को डूबो देगा
वैज्ञान‍िकों ने कहा, प्रशांत महासागर धरती के अध‍िकांश ह‍िस्‍से को डूबो देगा. फ‍िर धरती पहले गर्म होगी, फ‍िर शुष्‍क और अंत में यह निर्जन हो जाएगी. लगातार ज्‍वालामुखी विस्‍फोट होंगे. धरती का ज्‍यादातर ह‍िस्‍सा उसके लावा से ढक जाएगा. इससे भारी मात्रा में कार्बन डाई ऑक्‍साइड का उत्‍सर्जन होगा. लोगों का सांस लेना मुश्क‍िल हो जाएगा. भोजन के सारे स्रोत नष्‍ट हो जाएंगे. लेकिन ये वक्‍त आने में अभी काफी समय है.

himachalse
the authorhimachalse

Leave a Reply