सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जहरीले कोबरा सांप और मुर्गी के बीच का है जिसमें 8 फीट लंबा सांप एक सगरी गली में बैठी मुर्गी की ओर जाता नजर आता है। जहां पर मुर्गी के साथ उसके 10 बच्चे मां के साथ खेलते नजर आते है। सांप को बच्चों के नजदीक आता देख मुर्गी आक्रमित हो जाती है।

वीडियो को रहा है वायरल

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते है। एक काफी छोटी सी गली दिखाई पड़ रही है जो आगे से बंद है। इसी एक कोने में एक मुर्गी अपने 8-10 चूजों के साथ बैठी नजर आती हैं। तभी उस गली में एक खतरनाक कोबरा सांप अचानक से आ जाता है और वह चूजों की और बढ़ता है। मुर्गी सांप के खतरे को भाप जाती है तथा अपने बच्चों को बचाने के लिए वो उस पर वार करना शुरू कर देती है। वार करने के दौरान वो अपने बच्चों को बाहर भी निकलाने के जोर मारती है। और सांप बार बार मुर्गी को काटने के लिए भी दौड़ता है एक एक बच्चों को सांप के चंगुल से बाहर निकाल लेती है।

लोग कर रहें हैं मुर्गी की तारीफ

इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। वीडियो देखकर लोग कमेंट में मुर्गी की तारीफ कर रहें हैं। मुर्गी सांप से संघर्ष कर अपने बच्चों के प्रति पने उत्तरदायित्व का पालन करती नजर आ रही है।