Tuesday, July 1, 2025
HimachalKangra

कांगड़ा में तबाही की बरसात…मलबा गिरा, डंगे दरके

कांगड़ा में तबाही की बरसात…मलबा गिरा, डंगे दरके
कांगड़ा में तबाही की बरसात…मलबा गिरा, डंगे दरके

पिछले बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश खूब कहर बरपा रही है, जिससे जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं। ऐसे में यह बारिश आफत बन चुकी है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से सोमवार सुबह नेशनल हाईवे-154 पर मुख्य सडक़ मार्ग पर नाल्टी पुल के साथ लगता डंगा ढह गया। जिस कारण पुल के पास आधी सडक़ में दरार आ गई है और सडक़ खोखली हो गई है, जो कि वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है। ऐसे में लोगों द्वारा यहां पत्थर लगा दिए थे, ताकि कोई दुर्घटना न हो। हालांकि बाद में एनएचएआई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेड लगा दिए गए हैं तथा वाहनों की आवाजाही को एकतरफा कर दिया है, ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके , लेकिन परेशानी वाली बात यह है कि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिससे मरम्मत के कार्य में भी बारिश बाधा बन रही है और अगर यह बारिश लगातार लगी रहती है तो मुख्य सडक़ मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद भी हो सकता है, क्योंकि भारी बारिश के कारण आधी से ज्यादा सडक़ अंदर से खोखली होती जा रही है और मलबा गिरता रह रहा है।

नुकसान का लिया जायजा

एनएचएआई के अधिकारी राहुल राय ने बताया कि हमने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। ऐसे में भारी बारिश से पुल के साथ लगता डंगा ढह गया है, जिस कारण मुख्य सडक़ मार्ग पर दरार पड़ गई है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य सडक़ मार्ग को एक साइड बैरिकेड लगा दिए हैं तथा से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो। साथ ही इसकी मरम्मत का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply