Tuesday, July 1, 2025
Dharam

घर में राजा और ससुराल में महाराजा की तरह जीते हैं इस मूलांक के लोग, मिलता है खूब प्यार-सम्मान

घर में राजा और ससुराल में महाराजा की तरह जीते हैं इस मूलांक के लोग, मिलता है खूब प्यार-सम्मान
घर में राजा और ससुराल में महाराजा की तरह जीते हैं इस मूलांक के लोग, मिलता है खूब प्यार-सम्मान

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि सिर्फ एक तारीख नहीं होती, बल्कि यह उसके स्वभाव, व्यवहार और भाग्य के कई रहस्यों की कुंजी होती है. इसमें मूलांक (Birth Number) का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह सीधे तौर पर एक ग्रह से जुड़ा होता है और वही ग्रह व्यक्ति के जीवन को दिशा देता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस मूलांक के लोग घर में राजा और ससुराल में महाराजा की तरह जीते हैं.

इन तारीखों में जन्मे लड़के होते हैं बेहद खास

अगर किसी लड़के का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 5 होता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह बुध हैं, जो बुद्धिमत्ता, संवाद कौशल और चंचलता के प्रतीक माने जाते हैं. मूलांक 5 वाले लड़के न केवल अपने घर में बल्कि ससुराल में भी सबके चहेते होते हैं.

ससुराल में सबके दिल पर राज

मूलांक 5 के लड़के अपने विनम्र स्वभाव, चतुराई और व्यवहार कुशलता से ससुराल वालों का दिल जीत लेते हैं. ये हर रिश्ते को बड़ी समझदारी से निभाते हैं और सास-ससुर से लेकर अन्य परिजनों तक सभी के प्रिय बन जाते हैं. इनकी सफलता और शिष्टाचार के कारण उन्हें ससुराल में भी राजा जैसा सम्मान मिलता है.

परिवार के लिए समर्पित

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 5 ये लड़के अपने मूल परिवार के लिए भी बेहद जिम्मेदार होते हैं. हर निर्णय सोच-समझकर लेते हैं और परिजनों की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं. घर में किसी भी समस्या का हल निकालना हो या मार्गदर्शन देना, ये हमेशा आगे रहते हैं.

सास-ससुर की सेवा में तत्पर

मूलांक 5 के लड़के अपने सास-ससुर को भी माता-पिता का दर्जा देते हैं. उनकी सेहत, इच्छाओं और सम्मान का खास ध्यान रखते हैं. इसी वजह से उन्हें न केवल प्यार बल्कि पूरे परिवार में आदर और सम्मान मिलता है.

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply