Tuesday, July 1, 2025
Dharam

घर के दरवाजे पर दिख जाए ये 1 जीव तो समझ लें खुलने वाली है किस्मत, मिलेंगे शुभ संकेत

घर के दरवाजे पर दिख जाए ये 1 जीव तो समझ लें खुलने वाली है किस्मत, मिलेंगे शुभ संकेत
घर के दरवाजे पर दिख जाए ये 1 जीव तो समझ लें खुलने वाली है किस्मत, मिलेंगे शुभ संकेत

Astro Good Omen: हम में से कई लोग सुबह जब जरूरी काम से बाहर निकलते हैं या घर का दरवाजा खोलते हैं, तो कभी-कभी सामने गाय दिख जाती है. शास्त्रों के अनुसार, गाय को देवी का रूप माना गया है. कहा जाता है कि गाय में 33 कोटि देवताओं का वास होता है.शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर सुबह घर से निकलते समय गाय दिख जाए तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना गया है. मान्यता है कि यह दिनभर के कार्यों में सफलता और सकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है. इससे दिन की शुरुआत मंगलमय होती है. आइए जानत हैं कि घर के दरवाजे पर गाय के आने पर क्या करना चाहिए, ताकि भाग्योदय हो सके.

अगर रास्ते में सफेद गाय दिखा जाए तो यह भी सुख-समृद्धि का ही संकेत माना जाता है. वहीं, अगर गाय के साथ बछड़ा भी हो तो इसे विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इसके अलावा जब भी आपको गाय दिखे तो उन्हें प्रणाम और उनका सम्मान करें और इसके बाद उन्हें रोटी या गुड़ खिलाएं. इस कार्य को करने से जीवन में पुण्य की प्राप्त होती है.

गाय का उसका बछड़ा अगर घर के मुख्य द्वार पर आकर खड़े हो जाएं तो यह भी बहुत शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि गाय का घऱ के मुख्य द्वार पर आना यानी स्वयं भगवान का घर में प्रवेश होना.

ऐसे में जब भी घर के मख्य द्वार पर सुबह-सुबह गाय आकर खड़ी हो जाए तो गाय माता को प्रणाम करें. इसके अलावा अगर सुबह-सुबह गाय की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है कि घर में खुशियां आने वाली हैं और जीवन में आपको सफलता भी मिलने वाली है.

धन-समृद्धि का आगमन

मान्यता है कि गाय के घर आने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक समृद्धि के योग बनते हैं.

सौभाग्य का संकेत

यह घटना शुभ अवसरों, नए कार्यों की शुरुआत या अच्छे समाचारों का प्रतीक मानी जाती है.

पवित्र ऊर्जा का प्रवेश

गाय को शुद्ध और सात्विक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, इसलिए उसके आने से घर का वातावरण सकारात्मक और शांतिपूर्ण हो सकता है.

पितृ कृपा या देव कृपा का संकेत

कुछ लोग इसे पितरों या देवी-देवताओं की कृपा का संकेत भी मानते हैं, जो आपको किसी संकट से बचाने या मार्गदर्शन देने आए हों.

मानवता की परीक्षा

कभी-कभी यह देखा जाता है कि ईश्वर किसी रूप में परीक्षा लेते हैं- क्या आप उस जीव का सत्कार करेंगे या नहीं. ऐसे में गाय को प्रेमपूर्वक भोजन-पानी देना पुण्य माना जाता है.

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply