Tuesday, July 8, 2025
ChambaHamirpurHimachalKangraMandiShimlaUna

ऐसा भी स्कूल, जहां 11वीं-12वीं को शिक्षक ही नहीं, गिरिपार के ढांग रूहाना का दर्द मिटाने को गुहार, नहीं सुन रहे मंत्री हर्षवर्धन

ऐसा भी स्कूल, जहां 11वीं-12वीं को शिक्षक ही नहीं, गिरिपार के ढांग रूहाना का दर्द मिटाने को गुहार, नहीं सुन रहे मंत्री हर्षवर्धन
ऐसा भी स्कूल, जहां 11वीं-12वीं को शिक्षक ही नहीं, गिरिपार के ढांग रूहाना का दर्द मिटाने को गुहार, नहीं सुन रहे मंत्री हर्षवर्धन

गिरिपार की दूरदराज सखोली पंचायत के गांव ढांग रुहाना में पिछले तीन वर्षों से कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भी शिक्षक नहीं है। इतना ही नहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांग रुहाना में प्रधानाचार्य का पद भी खाली पड़ा है। 2022 में उच्च विद्यालय से राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बने इस स्कूल की ओर सरकार कोई खास ध्यान नहीं दे रही है। इसको लेकर एसएमसी और स्थानीय ग्रामवासी कई बार एसडीएम, डिप्टी डायरेक्टर जिला सिरमौर सहित उद्योग मंत्री तथा शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं, मगर ग्रामीणों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। एसएमसी के प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन सालों से वह लगातार शिक्षा विभाग के दफ्तरों और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के चक्कर काट चुके हैं, मगर उनके इस गंभीर विषय को अनदेखा किया गया। ग्रामीणों में उद्योग मंत्री को लेकर भी खासा रोष है। उन्होंने कहा कि नेता केवल वादे करते हैं और वोट मांगने आते हैं, लेकिन जनता की किसी भी समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है।

इस बारे में स्थानीय निवासी गोपाल ठाकुर ने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस स्कूल में एक भी अध्यापक नहीं है। प्रदेश सरकार का यही व्यवस्था परिवर्तन है, जहां स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकार में डाला जा रहा है। मित्रा देवी ने कहा कि ग्रामीण खेतीबाड़ी कर गुजर-बसर करते हैं और इसी से ही बच्चों को पढ़ाते हैं। उनके पास इतने संसाधन नहीं हैं कि अपने बच्चों को निजी स्कूलों या दूरदराज के स्कूलों में भेज सकें। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति करे। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष दिनेश कुमार, गोपाल ठाकुर, मनोज ठाकुर, अतर सिंह, गुमान सिंह, भगवान सिंह, बालक राम, जगपाल शर्मा, जगदीश शर्मा, रमेश शर्मा, गीता राम, मनोज ठाकुर, सतीश कुमार, बाबू राम, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, तपिंदर शर्मा, सुरेश पुंडीर, मीरा देवी आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे। (एचडीएम)

me.sumitji@gmail.com

Leave a Reply