Please assign a menu to the primary menu location under menu

ChambaHimachalKangraShimla

Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में एक सप्ताह तक मौसम खराब, दो दिन ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 28 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। इस दौरान कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। आज और कल कई स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। इसी बीच चौपाल के कई भागों में बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रैल को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 27 व 28 अप्रैल को कई भागों में बारिश के आसार हैं। विभाग ने 22 व 23 अप्रैल के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले में अंधड़-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.6, सुंदरनगर 13.5, भुंतर 11.5, कल्पा 5.0, धर्मशाला 16.5, ऊना 14.6, नाहन 18.1, केलांग 0.4, पालमपुर 13.5,सोलन 12.2, मनाली 2.9, कांगड़ा 16.4, मंडी 13.5, बिलासपुर 14.3, हमीरपुर 13.5, चंबा 12.0, डलहौजी 9.7, जुब्बड़हट्टी 15.2, कुफरी 9.5, कुकुमसेरी 1.4, नारकंडा 7.2, रिकांगपिओ 7.8, सेऊबाग 9.0, धौलाकुआं 17.9, बरठीं 12.6, कसौली 15.6, पांवटा साहिब 22.0, सराहन 8.5 और देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

himachalse
the authorhimachalse

Leave a Reply