Aakash Chopra picks KL Rahul over Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी
जैसा अहम टूर्नामेंट भी खेलना है। इन दोनों ही सीरीज के लिए भारत के सामने
फिलहाल एक कठिन सवाल है। केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही इन दोनों सीरीज
के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। प्लेइंग इलेवन में इन दोनों में से किसे
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह मिले फिलहाल यह डिबेट का मुद्दा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अब इन
दोनों में से अपना फेवरेट चुना है।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर आए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केएल राहुल ने कुछ ऐसा गलत नहीं किया है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए। आकाश ने कहा, अगर उनका नाम राहुल है तो आप उनके साथ केवल
ज्यादती नहीं कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आप उनसे खाली टेढ़े और कठिन काम
ही कराएं। आप उनसे कभी कीपिंग करा लीजिए, कभी ओपनिंग करा लीजिए, कभी उन्हें
नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजिए। ये सही नहीं है। राहुल को केवल इसलिए बाहर
नहीं किया जा सकता कि कोई दूसरा उनसे अच्छा कर सकता है। उन्होंने टीम से
बाहर होने लायक प्रदर्शन नहीं किया है।
केएल राहुल होने चाहिए पहली पसंद- आकाश चोपड़ा
अगर राहुल को भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना दिया जाए तो भारत के
टॉप सिक्स में केवल दाएं हाथ के बल्लेबाज ही दिखाई देंगे। ऐसे में कुछ लोग
यह तर्क दे सकते हैं की टॉप सिक्स में कम से कम एक बाएं हाथ का बल्लेबाज
होना काफी जरूरी है। आकाश ने अपने वीडियो में इस सवाल का भी जवाब दिया।
उनके मुताबिक केवल बाएं हाथ का बल्लेबाज लाने के लिए राहुल को टीम से बाहर
नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, जब पंत नहीं थे तो राहुल ने ही 2023 में वनडे
विश्व कप खेला था। उस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था।
फाइनल में उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आज भी आलोचना होती रहती है।
हालांकि, ये बात भी सच है कि अगर राहुल आउट हो गए होते तो हम शायद वहां तक
भी नहीं पहुंच पाते जहां हम पहुंचे थे।