इस खबर को शेयर करें
कौशांबी : कौशांबी जिले में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार 32 श्रद्धालु घायल हो गए. श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 8 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
हादसा सैनी कोतवाली क्षेत्र के भौतर मोड़ के पास नेशनल हाइवे 2 पर कल रात हुआ. यहां पर हिमाचल प्रदेश के सलोन जिले के अर्की गांव के भक्तो से भरी एक बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई. बस महाकुंभ के लिए जा रही थी. हादसे में बस सवार 32 श्रद्धालु घायल हो गए. भीषण सड़क हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से 6 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती कराया.
हादसे की सूचना पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ सिराथू, एडीएम, सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था देखी और श्रद्धालुओं का हाल-चाल जाना. वहीं, गंभीर रूप से 8 श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज़ के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया. यहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.
सीएमओ संजय सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.