Please assign a menu to the primary menu location under menu

HealthTrending

जड़ से कर देगा गठिया रोग को ये पत्ता खत्म, गठिया रोग के लिए काल है ये पत्ता

New Delhi: आज के वर्त्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो गठिया की समस्या से ग्रसित हैं। इस समस्या को दूर करने में पारिजात के पत्ते लाभकारी साबित होते हैं। इससे गठिया की समस्या समाप्त हो जाती हैं।
साथ ही साथ लोगों को दर्द से भी राहत मिलती हैं।

गठिया रोग का काल है ये पत्ता, जड़ से कर देगा खत्म?

पारिजात के पत्ते: आयुर्वेद के अनुसार पारिजात की छाल, पुष्‍प और इसके पत्तों में टेनिक एसिड, ग्लूकोसाइड और मिथाइल सैलिसाइलेट जैसे तत्‍व और एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो गठिया समेत कई तरह की बीमारियों को दूर करते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल : गठिया की समस्या को दूर करने के लिए पारिजात के पत्ते, छाल और फूल तीनों को एक साथ मिला लें। इसकी मात्रा 5 ग्राम के आसपास होनी चाहिए, इसमें चार कप पानी भरकर गैस की धीमी आंच पर पकाएं। जब ये उबलकर एक कप रह जाए, तब इसे छान लें और गुनगुना रहने पर पीएं।

बता दें की पारिजात के इस काठे को नियमित रूप से सेवन करने पर गठिया की समस्या ठीक होती हैं। साथ ही साथ जोड़ो में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती हैं। इसलिए अगर आपको गठिया यानि की अर्थराइटिस हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं।

himachalse
the authorhimachalse

Leave a Reply