'इजरायल की तरह होना चाहिए एक्शन', साउथ सुपरस्टार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिया बयान..!

बीते महीने की 22 तारीख को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 21 आतंकी ठिकानों पर बीती रात हमला किया और उन्हें तबाह कर दिया। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में बीती रात मिसाइलें गिरीं और इलाके धुआं-धुआं हो गए। अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। भारत के लोगों के बीच भरा हुआ गुस्सा अब ठंडा होता दिख रहा है। लेकिन अभी भी भारत सरकार अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूरा देश एक सुर में भारत सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रही है। इसी बीच साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी अपना बयान दिया है। पवन कल्याण ने सरकार की इस स्ट्राइक की तारीफ करते हुए सेना को शाबाशी दी है। साथ ही पवन कल्याण ने कहा कि भारत को पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए इजराइल की तरह रास्ते अपनाने चाहिए। 

कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता को किया याद

पवन कल्याण ने अपने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर का एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए पवन कल्याण ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता को भी शेयर किया है। जिसकी कुछ लाइनें हैं, ‘वीरता जहां पर नहीं, पुण्य का क्षय है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । वीरता जहां पर नहीं, स्वार्थ की जय है।’ पवन कल्याण ने ये लाइनें भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ी हैं और बिल्कुल सटीक बैठती हैं। बता दें कि बीती रात भारत ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं थीं जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं जैश ऐ मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद के परिवार के भी 10 आतंकी काल के गाल में समा गए हैं। 

पहलगाम में हुआ था आंतकी हमला

बता दें कि भारत के कश्मीर में बीते 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला बोला था। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 1 नेपाली पर्यटक भी शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ आतंकी संगठन ने ली थी। इसके बाद से पूरे देशभर के लोगों के जहन में गुस्सा पनप रहा था। भारत ने इस आतंकी हमले के तत्काल बाद आर्थिक रूप से कड़े कदम उठाए थे और सिंधु नदी का पानी बंद कर दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान से होने वाली ट्रेड को भी बंद कर दिया था। अब इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है।