IND vs ENG: लगातार तीसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के
फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद भारत को अब अगली टेस्ट श्रृंखला जून में
इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है जहां भारतीय क्रिकेट टीम अपने पुराने आंकड़ों
को भूलकर नई चक्र के साथ शानदार तरीके से शुरुआत करना चाहेगी. दोनों टीमों
के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जहां भारत का लक्ष्य चौथे
संस्करण के फाइनल में पहुंचना होगा.
इस दौरे के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का नाम लगभग फाइनल हो चुका
है, जिसमें टीम इंडिया से सालों से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों की वापसी
संभव मानी जा रही है.
IND vs ENG: सालों बाद इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिक्य रहाणे काफी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिनके आकडे़ टेस्ट फॉर्मेट में
बेहद ही शानदार है, वह इस सीरीज में कमबैक कर सकते हैं. पुजारा ने टेस्ट
फॉर्मेट में 103 मैच खेलते हुए 7195 रन, वही रहाणे ने 85 टेस्ट मैचो में
577 रन बनाने का काम किया, जो सालों बाद टीम इंडिया में इस सीरीज के साथ
वापसी कर सकते हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा करुणा और ईशान किशन का भी कम बैक हो सकता
है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल में अपनी अपनी टीम के लिए
शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर बीसीसीआई का ध्यान अपनी और आकर्षित किया
है जो इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मौका पा सकते हैं.
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
रोहित शर्मा ने जिस तरह से टी-20 से संन्यास लेने के बाद अपने आप को
टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अभी सक्रिय रहने की बात दोहराई है, इससे यह
स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस दौरे पर रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे
जिनके ऊपर भारत को एक नई शुरुआत दिलाने का मौका होगा, क्योंकि रोहित की
कप्तानी में भारत को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्विप का सामना
करना पड़ा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया
चूक गई.
ऐसे में इन सभी हार को पीछे रखते हुए रोहित अपनी कप्तानी की एक नई पारी
इंग्लैंड दौरे पर खेलना चाहेंगे, ताकि आने वाले समय के लिए वह नए और
प्रतिभाशाली खिलाड़ी को तैयार कर सके.
IND vs ENG: ये है पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
होनी है उसका पहला मैच 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा.
वहीं दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा. तीसरा
टेस्ट लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. वही
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4
अगस्त तक लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट
चैंपियनशिप में देखा जाए तो भारत अंक तालिका में 68.51% जीत के साथ पहले
स्थान पर है. भारत ने अब तक 9 में से 6 टेस्ट जीते हैं.
इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे,
चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, करुण नायर,
ईशान किशन, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर,
वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है.