राजस्थान में 11 बजे स्कूलों की हो जाएगी छुट्टी, इस वजह से लिया गया ये फैसला!

Schools in Rajasthan will be closed at 11 am, this is the reason why this decision was takenSchools in Rajasthan will be closed at 11 am, this is the reason why this decision was taken

Jhunjhunu News: राजस्थान में इन दिनों तापमान ज्यादा बढ गया है।झुलसा देने वाली गर्मी में स्कूली बच्चों पर असर दिखाई दे रहा हैं।गर्मी में बच्चे बीमार न पड़े इसके लिए जिला स्तर पर प्रशासन उचित कदम उठा रहा हैं।राजस्थान लगे झुंझुनूं जिले में गर्मी अब असहनीय को होती जा रही है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इस साल पहली बार पारा 44.9 डिग्री पर पहुंच गया।

वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी निजी की व सरकारी आठवीं तक के स्कूलों का क समय सुबह साढ़े सात से ग्यारह बजे स तक कर दिया गया है। वीरवार को पारा र 44.1 डिग्री था, जो शुक्रवार को बढ़कर ने 44.9 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया ह गया।

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि 19 अप्रेल से सत्रांत (16 से मई 2025) तक उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए का समय प्रातः 7:30 से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, मिड-डे मील योजना के तहत भोजन एवं दूध वितरण की व्यवस्था प्रातः 10:30 बजे से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक पूर्व निर्धारित समयानुसार अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।