Haryana News : हरियाणा के फरीदाबाद नगर निगम ने लाल रेखा के अंदर आने वाली जमीन पर रहने वाले ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के तहत अब इन ग्रामीणों को मात्र एक रुपये में अपने मकान की रजिस्ट्री करवाने का मौका मिलेगा। इसके लिए निगम ने सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों को मालिकाना प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
अब सिर्फ कब्जा नहीं, मिलेगा मालिकाना अधिकार
अभी तक इन ग्रामीणों के पास केवल कब्जे का अधिकार था, लेकिन अब निगम की ओर से उनके मकानों और दुकानों पर मालिकाना दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। मार्च 2025 तक इन प्रमाण पत्रों के जारी होने की संभावना जताई जा रही है। यह प्रमाण पत्र मिलने से लोग अपनी संपत्ति को वैध रूप से बैंक में गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे और जमीन की खरीद-फरोख्त भी आसानी से कर सकेंगे।
10 साल का कब्जा जरूरी, देने होंगे दस्तावेज
प्रमाण पत्र पाने के लिए यह आवश्यक होगा कि व्यक्ति उस संपत्ति पर पिछले 10 वर्षों से लगातार कब्जे में हो। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इसके लिए बिजली का बिल, घरेलू गैस कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज सबूत के तौर पर दिए जा सकते हैं।सत्यापन के बाद ही नगर निगम प्रमाण पत्र जारी करेगा।।
DA Hike : 60 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, जानिए पूरी डीटेल में
हाउस टैक्स को लेकर चिंता, जानिए क्या कहा अधिकारियों ने
सर्वे को लेकर कुछ ग्रामीणों में चिंता भी देखी जा रही है। उनका कहना है कि मालिकाना दस्तावेज मिलने के बाद उन्हें हाउस टैक्स देना पड़ेगा। इस पर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 99.99 गज तक के खाली प्लॉट पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, जबकि 100 गज या उससे अधिक के प्लॉट पर हाउस टैक्स लगेगा। टैक्स की दर प्लॉट के आकार के अनुसार तय की जाएगी।
यह योजना ग्रामीणों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे उन्हें उनकी संपत्ति पर अधिकार के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी, और वे सरकारी सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।