सुंदर सहेलियों को शादी में आने से रोका, दुल्हन की शर्त सुन लोगों ने पकड़ लिया सिर!!

Beautiful friends were prevented from coming to the wedding, people held their heads after hearing the condition of the bride!Beautiful friends were prevented from coming to the wedding, people held their heads after hearing the condition of the bride!

Viral News : जब भी किसी की शादी का कार्ड मिलता है, तो हम उसे ध्यान से पढ़ते हैं और खासकर अगर किसी करीबी की शादी हो, तो उसकी तारीख और समय तक नोट कर लेते हैं ताकि किसी हाल में मिस न हो जाए. हम कपड़े, गिफ्ट और बाकी तैयारियां भी उसी हिसाब से करते हैं. लेकिन अगर शादी बहुत हाई-प्रोफाइल हो, तो थोड़ी सोच-विचार भी करनी पड़ती है. हाल ही में एक लड़की को अपनी दोस्त की शादी का इनविटेशन मिला, लेकिन साथ में जो शर्त थी, उसने सबको हैरान कर दिया.

सुंदर सहेलियों को शादी में आने से किया इनकार

अक्सर लोग शादी में अच्छे से तैयार होकर पहुंचते हैं, ताकि तस्वीरों में भी बढ़िया दिखें. लेकिन इस बार एक ऐसी दुल्हन की कहानी वायरल हो रही है, जिसने अपनी शादी में सुंदर दिखने वाली लड़कियों को ही आने से मना कर दिया. लड़की को जैसे ही शादी का कार्ड मिला, उसके साथ दी गई यह अजीब शर्त सुनकर वो चौंक गई.

दुल्हन की पार्टी में कोई भी खास नहीं दिख रहा था

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल की एक युवती ने हाल ही में अपने साथ घटी एक अजीब घटना को लोगों के साथ शेयर किया. उसने रेडिट पर लिखा कि उसकी एक खास दोस्त, जो बहन जैसी है, की शादी थी और वो इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित थी. लेकिन जब वह पहली बार दुल्हन की बाकी सहेलियों से मिली, तो हैरान रह गई, पार्टी में किसी ने खास तैयारियां नहीं की थीं. कई लड़कियों ने तो बाल भी ढंग से नहीं बनवाए थे. यह देख कर उसे कुछ अजीब सा लगा, तो उसने दुल्हन से इसका कारण पूछा.

खूबसूरत दिखने वाली लड़कियों को किया था दूर

जब उसने दुल्हन से इस बारे में बात की, तो जवाब सुनकर वह चौंक गई. दुल्हन ने मुस्कुराते हुए बताया कि उसने जानबूझकर ऐसी लड़कियों को ही पार्टी में शामिल किया जो ज्यादा आकर्षक न लगें. उसका कहना था कि जब उसकी शादी होगी, तब वो खुद इस फैसले की अहमियत समझेगी. दरअसल, दुल्हन को डर था कि कहीं कोई उससे ज्यादा सुंदर न लग जाए, खासकर तस्वीरों में. यह जानकर लड़की को काफी झटका लगा, क्योंकि उसने कभी नहीं सोचा था कि कोई सिर्फ अपनी सुंदरता को उभारने के लिए दूसरों की उपेक्षा करेगा.