Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के साथ हुआ नए साल का आगमन, जानिए 2 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: नये साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है. दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्य भीषण सर्दी की चपेट में हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण इन मैदानी इलाकों का तापमान और गिर सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. जिसके कारण कनकनी वाली सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

Weather Forecast 15

पहाड़ों में जारी है बर्फबारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बर्फबारी का भी अनुमान है.

24121 pti12 24 2024 000104a 1

दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा

नये साल की शुरुआत दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और शीतलहर का सितम जारी रहेगा.

18121 pti12 18 2024 000188b

यूपी में 5 डिग्री से भी नीचे जाएगा पारा

यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कम से कम 50 जिलों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

16111 pti11 16 2024 000160b

राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी

राजस्थान में उत्तरी बफीर्ली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में गलन वाली ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर घना कोहरा जम रहा है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शीतलहर आने वाले दो तीन दिनों तक जारी रह सकता है. जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में ठंड के साथ धुंध छा रहा है.

21121 pti12 21 2024 000419a

पंजाब हरियाणा में भीषण सर्दी

हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. तापमान में गिरावट से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. हरियाणा का नारनौल मंगलवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

14121 pti12 14 2024 000081b

झारखंड का मौसम

झारखंड में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की उम्मीद है. कई जिलों में शीतलहर भी चल सकती है.

17121 pti12 17 2024 000400b

बिहार का मौसम

बिहार के का भी है. पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी. कई इलाकों में घना कोहरा जमने की उम्मीद है.

18121 pti12 18 2024 000364b

The post Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के साथ हुआ नए साल का आगमन, जानिए 2 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम appeared first on Himachal Se.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *