क्यों हो रही है सोने की कीमत में बढ़ोतरी, 95 हजार के पार हुआ 10 ग्राम सोना!

Why is the price of gold increasing, 10 grams of gold has crossed Rs 95 thousandWhy is the price of gold increasing, 10 grams of gold has crossed Rs 95 thousand

नई दिल्ली। आज भी सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं सुबह लगभग 6 बजे ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी। अभी सुबह 10.02 बजे एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड) में सोने के भाव में उछाल देखा गया है। 24 कैरेट सोने का भाव 95,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं ये 95,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर आज का हाई रिकॉर्ड बना चुका है। कल यानी 16 अप्रैल को 9 बजे के करीब ही 24 कैरेट सोने की कीमत 94,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची थी।
जिसका मतलब है कि आज सोने के भाव में हल्की बढ़ोतरी ही आई है।

ग्लोबल बाजारों में कितनी रही सोने की कीमत?

पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआत सत्र में गोल्ड की कीमत ग्लोबल बाजारों में 3,357.40 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं इस हफ्ते अब तक बुलियन में 3% से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.2% बढ़कर 3,351.50 डॉलर पर पहुंच गया है। ये रिपोर्ट तकरीबन सुबह 9 बजे की है।

चांदी के दाम में आई गिरावट
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के अनुसार चांदी की कीमत में गिरावट आई है। जहां सोना आज और महंगा हो गया है। वहीं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। अभी लिखते समय, सुबह 10.06 बजे चांदी के दाम में लगभग 960 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है। अभी एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का दाम 95,177 रुपये चल रहा है।

क्यों बढ़ रहा सोने का दाम?
जब भी विश्व पर कोई आर्थिक संकट आ रहा होता है या आने वाला होता है।तो निवेशक सोने की ओर रूझान लेने लगते हैं।क्योंकि ऐसा माना जाता है कि विश्व अर्थव्यवस्था में हुई अस्थिरता के समय सोना ही एक सुरक्षित निवेश विकल्प है।
2 अप्रैल की देर रात ट्रंप टैरिफ की घोषणा हुई।जिसका सबसे ज्यादा असर शेयर बाजारों में ही देखने को मिल रहा था।हालांकि ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगा दी है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। लेकिन फिर भी अर्थव्यवस्था में संकट बनता दिख रहा है।इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया की वैल्यू भी घटी है।

आज से तकरीबन एक महीने पहले 1 डॉलर की वैल्यू लगभग 86 रुपये थी। जो अब लगभग 85 रुपये पहुंच गई है। रुपयों में आई गिरावट का भी सोने की कीमत पर प्रभाव पड़ता है।