
लॉस एंजिलिस में 2028 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इसको लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान ये सभी ऐसे देश हैं जहां क्रिकेट खूब लोकप्रिय है। लेकिन दुनिया भर के कई देश ऐसे भी हैं, जहां क्रिकेट को लोग ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ऐसे में इस खेल को ग्लोबल स्तर पर बढ़ाने के लिए ओलंपिक में इसे शामिल किया गया। 3 साल बाद यानी कि 2028 में लॉस एंजिलिस में ओलिंपिक का आयोजन होगा। इसके लिए हाल ही में लॉस एंजिलिस की ओलंपिक कमेटी ने वेन्यू का ऐलान किया है। ऐसे में फैंस के मन में इसको लेकर कई सवाल है। जैसे इसका आयोजन कहां होगा, किस स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे, जब ये मुकाबले होंगे तब वहां का मौसम कैसा होगा। ऐसे में हम आपके इन सभी सवालों का जवाब एक-एक करके देंगे।
कहां खेले जाएंगे ओलंपिक 2028 के क्रिकेट मुकाबले?
अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास तौर पर बनाए गए अस्थायी मैदान में सभी क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे।
पोमोना कहां पर है, लॉस एंजिल्स से कितना दूर है?
पोमोना शहर लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। यह 500 एकड़ का इवेंट कॉम्प्लेक्स है, जिसने साल 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर की मेजबानी की है।
ओलंपिक में कब मैच खेले जाएंगे?
लॉस एंजेलिस में 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक ओलंपिक के मुकाबले खेले जाएंगे। इसका मतलब साफ है कि इस दौरान ही क्रिकेट के मुकाबले में भी खेले जाएंगे।
ओलंपिक 2028 के लिए कब तक बनेंगे स्टेडियम?
ओलंपिक शुरू होने से लगभग एक महीने पहले स्टेडियम बनकर तैयार होंगे। वहीं ओलंपिक के खत्म होने के बाद इसे तोड़ दिया जाएगा। ये सभी अस्थायी स्टेडियम होंगे जिन्हें सिर्फ ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा।
पोमोना का मौसम कैसा रहेगा?
लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक के मुकाबले जुलाई में होंगे। इस दौरान वहां का मौसम सुहावना रहेगा। दिन के समय अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
2028 ओलंपिक में किस फॉर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट?
लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
पिछली बार ओलंपिक में कब क्रिकेट खेला गया था?
ओलंपिक खेलों में क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार शामिल होगा। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था। उसके बाद से कई बार इस खेल को शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब 128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।
अभी आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग क्या है?
मौजूदा टी-20 रैंकिंग की बात करें तो वहां नंबर 1 पर टीम इंडिया है। दूसरे नंबर पर 259 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया है। इंग्लैंड की टीम 254 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर 248 रेटिंग पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड और पांचवें नंबर पर 247 रेटिंग पॉइंट के साथ वेस्टइंडीज की टीम है। अमेरिका इस वक्त ICC टी-20 रैंकिंग में 17वें नंबर पर है। लेकिन 2028 ओलंपिक की मेजबानी उनके पास ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है।
ओलंपिक में क्यों क्रिकेट शामिल किया गया है?
क्रिकेट को ग्लोबल स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए ओलंपिक में इसे शामिल किया गया। दुनियाभर के देशों में इसे और लोकप्रिय बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
टी20 फॉर्मेट में क्यों खेला जा रहा है ओलंपिक
ओलंपिक 2028 सिर्फ 16 दिनों का टूर्नामेंट है।6 क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को जल्दी समाप्त करना होगा और इसके लिए टी-20 फॉर्मेट बेस्ट है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इसी वजह से ओलंपिक में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।