दामाद को लेकर भागने वाली सास लौटी, चेहरे को घूंघट से ढंक बोली ये बात!

The mother-in-law who ran away with her son-in-law returned, covered her face with a veil and said thisThe mother-in-law who ran away with her son-in-law returned, covered her face with a veil and said this

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गांव मनोहरपुर कायस्थ से अपने होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। दोनों कासगंज रेलवे स्टेशन से फरार हुए हैं। पुलिस को लास्ट लोकेशन मिल गई है। राहुल के दोस्तों ने ही बाइक के जरिए दोनों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया था। पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । उधर, ग्रामीणों ने महिला के बहिष्कार का फैसला लिया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों की वजह से उनका गांव चर्चा में है।

बच्चों के रिश्ते टूट रहे हैं। वे लोग गांव और शहर की बदनामी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। 16 अप्रैल को गांव में बारात आनी थी। बेटी के हाथों में मेहंदी रच गई थी, लेकिन चंद दिन पहले ही लड़की की मां अपने होने वाले दामाद को लेकर फरार हो गई। महिला के पति जितेंद्र कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि अनीता अपने साथ साढ़े 3 लाख रुपये कैश और साढ़े 5 लाख के जेवर ले गई है। वह वापस दिलवाए जाएं। इसके अलावा पति ने अपनी पत्नी को वापस रखने की इच्छा भी जाहिर की है। इसके पीछे पति ने कुछ शर्तें रखी हैं।

पहले माफी मांगनी होगी
महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि पत्नी को पहले माफी मांगनी होगी। इसके बाद आगे की सोचूंगा। बाकी फैसला गांव के लोग करेंगे। मेरी शादी को 20 साल हो चुके हैं। कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। पिछले कुछ महीने से पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया था। मैं बार-बार थाने के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन पुलिस अभी तक दोनों का सुराग नहीं लगा सकी है। अगर मेरी पत्नी वापस आती है तो मैं उसे रखने को तैयार हूं, लेकिन फाइनल डिसीजन गांव के लोगों को लेना है। आगे जो भी करना है, वही लोग डिसाइड करेंगे।

कासगंज से खरीदे टिकट
वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अलीगढ़ से कासगंज रेलवे स्टेशन गए थे। यहां से उत्तराखंड के रुद्रपुर के लिए टिकट लिए थे। पुलिस को कासगंज के अलावा दोनों की अलग-अलग लोकेशन मिली है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि राहुल ने अनीता पर जादू टोना किया। उसका पति इतने सालों से घर से बाहर रहता है, वह तब क्यों नहीं भागी? पूरा गांव परेशान है, दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।