दामाद-सास लव स्टोरी में अब सौतन की एंट्री, दूल्हे राजा आशिक मिजाज, 2 ओर हसीनाओं को…!

Now the entry of the second wife in the son-in-law-mother-in-law love story, the groom is in a romantic mood, 2 more beauties...

अलीगढ़: सास-दामाद और उनकी प्रेम कहानी अलीगढ़ में आजकल हर किसी की जुबान पर बस यही मामला है. बेटी की शादी से 9 दिन पहले उसकी सगी मां अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. अब इस चर्चित सास-दामाद की जोड़ी को लेकर ससुर जी ने एक नया चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि होने वाले दूल्हे राजा ने पहली बार नहीं किसी को भगाने का काम किया है. बल्कि वो पहले भी 2 औरतों को भगा चुका है.

क्या है शुरुआती मामला?
मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई.

अब यहां मिली लोकेशन
इसके बाद से पुलिस सास दामाद को ढूंढने में जुट गई है. पहले उत्तराखंड फिर गुजरात में सास-दामाद की लोकेशन मिली. मगर, जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दोनों रफूचक्कर हो लिए. अब एक बार फिर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ली है. दोनों बिहार में छिपे हुए हैं. पुलिस की टीम बिहार के लिए रवाना हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद फरार महिला के पति जितेंद्र ने दी है.

गांव वालों का दावा
उनका कहना है कि दोनों बिहार में छिपे बैठे हैं. पुलिस उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लेगी. हमें राहुल के गांव वाले भी कई जानकारियां खुद से दे रहे हैं. उन्होंने ही हमें बताया कि राहुल आशिक मिजाज का है. उसका कैरेक्टर पहले से ही अच्छा नहीं था. वह इससे पहले भी दो महिलाओं के साथ भाग चुका है. रोते हुए ससुर बोले- आज मेरी बेटी की शादी होनी थी. लेकिन मेरी ही बीवी की करतूत के कारण हमारे घर में सभी सदमे में हैं. एक तरह से अच्छा भी हुआ. हमें दूल्हे राहुल की भी कई करतूतों का अब पता चल रहा है. वो इससे पहले भी दो महिलाओं को भगा चुका है. हालांकि, बाद में वापस लौट आया था. मगर इस बार तो उसने अपनी होने वाली सास पर ही बुरी नजर डाली और उसे भागा ले गया.

पिता का छलका दर्द
जितेंद्र ने कहा कि इस वजह से मेरी बेटी बीमार हो गई है. वो सदमे में है. उसका हम घर पर ही इलाज करवा रहे हैं. मेरी बीवी ने अपनी ही बेटी के घर को बसने से पहले उजाड़कर रख दिया है. मैं चाहता हूं कि पुलिस उन्हें सख्त से सख्त सजा दे.

The post दामाद-सास लव स्टोरी में अब सौतन की एंट्री, दूल्हे राजा आशिक मिजाज, 2 ओर हसीनाओं को… appeared first on .