'फिल्मी सितारों को ये क्या हो गया…', जूनियर एनटीआर को देख पहचान नहीं पाए फैन्स, कितना घट गया वजन?..!

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ बीते साल रिलीज हुई और साउथ से लेकर नॉर्थ तक हिट रही।जूनियर एनटीआर अब पैन इंडिया स्टार के तौर पर भी गिने जाते हैं।जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ अपने गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीत चुकी है।इस फिल्म में उन्होंने धांसू बॉडी दिखाई थी।लेकिन अब हाल ही में जूनियर एनटीआर की एक फोटो वायरल हो रही है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इस फोटो में वे काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं।एनटीआर को इस हाल में देखकर फैन्स को उनके हेल्थ की चिंता होने लगी है।साथ ही इस फोटो में एनटीआर ने जो शर्ट पहनी है उसकी कीमतों को लेकर भी सोशल मीडिया पर डिबेट छिड़ गई है। ।

क्या है वजन घटने के पीछे का कारण?

जूनियर एनटीआर साउथ के साथ अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर-2’ में जूनियर एनटीआर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में ये भी संभव है कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म के किरदार के लिए अपना वजन कम कर रहे हों। हालांकि जूनियर एनटीआर की टीम की तरफ से कोई इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इस वायरल फोटो की भी हम पुष्टि नहीं करते। 

शर्ट की कीमतों पर भी छिड़ी बहस

बता दें कि जूनियर एनटीआर ने इस वायरल तस्वीर में जो शर्ट पहनी हुई थी उसपर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ फैन्स ने कहा कि एक्टर ने एक सस्ती शर्ट पहनी है। जिसमें उनका लुक खराब आ रहा है। इसके जवाब में कुछ दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसका जवाब दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस शर्ट की ऑनलाइन कीमतें निकालकर भी एक फोटो शेयर की है। जिसमें जूनियर एनटीआर की शर्ट की कीमत 85 हजार रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। 

इन फिल्मों में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर

वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रैगन’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे। जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा डायरेक्टर कोरटाला शिवा के साथ देवरा: पार्ट 2 पाइपलाइन में है। उन्हें आखिरी बार देवरा: पार्ट 1 में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के साथ देखा गया था।