

अलीगढ़ के सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है. दोनों कहां और किस हालत में हैं, ये ट्रेंडिंग टॉपिक हो गया है. जो शख्स अपनी होने वाली सास के साथ फरार हुआ उसका नाम राहुल है. 6 अप्रैल को दोनों भागे थे. राहुल की शादी 16 अप्रैल को शिवानी से होनी थी.
लेकिन साथ फेरे लेने से 9 दिन पहले राहुल अपनी सास के साथ ही भाग गया. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा ही मामला पिछले साल भी सामने आया था, जब बिहार की एक महिला को अपने दामाद से ही प्यार हो गया था और उसके पति ने ही दोनों की शादी कराई थी.
सिकंदर-गीता की लव स्टोरी
ये कहानी है बांका की. ये लव स्टोरी भी अप्रैल के महीने में ही सामने आई थी. यहां के दिलेश्वर दार्वे की पत्नी गीता देवी को अपने दामाद सिकंदर यादव से प्यार हो गया था. बेटी की मौत के बाद गीता देवी और सिकंदर के बीच अलग ही बॉन्डिंग शुरू हो गई थी. सिकंदर दो बच्चों का पिता है.
दिलेश्वर दार्वे को जब गीता और सिकंदर की निकटता के बारे में मालू्म पड़ा था, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने दोनों पर नजर रखनी शुरू की और कुछ ही दिनों में दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
ससुर ने ही कराई शादी
दार्वे ने बिना समय बर्बाद किए अपनी पत्नी और दामाद की प्रेम कहानी को ग्राम पंचायत के सामने लाया, जहां सिकंदर ने सास से अफेयर की बात को स्वीकारा. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी तब खूब वायरल हुए थे.
एक वीडियो में सिकंदर गीता देवी की मांग पर सिंदूर भरते नजर आया. वीडियो में गांव वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तब पत्रकारों से बात करते हुए दार्वे ने कहा कि शादी पर उनकी रजामंदी थी. पंचायत के सामने शादी के बाद दार्वे ने दोनों की कोर्ट मैरिज कराई.