Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, अब 10 मिनट में घर बैठे मिलेगा नया सिम!

Crores of Airtel users are happy, now they will get a new SIM card at their home in just 10 minutesCrores of Airtel users are happy, now they will get a new SIM card at their home in just 10 minutes

Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स को घर बैठे सिम डिलीवर करने के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है। इसके लिए भारतीय एयरटेल ने ऑनलाइन डिलीवरी पार्टनर के तौर पर Blinkit के साथ साझेदारी है। अब यूजर्स को घर बैठे 10 मिनट में एयरटेल का सिम कार्ड मिल जाएगा। एयरटेल ने इस सर्विस को देश के 16 शहरों में शुरू कर दी है। जल्द ही, इसके शहरों की संख्यां बढ़ाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इसका फायदा मिल सके।

49 रुपये में मिलेगा सिम
एयरटेल का नया सिम ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को ब्लिंकिट पर 49 रुपये का चार्ज देना होगा। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। पेमेंट करने के बाद यूजर्स को 10 मिनट के अंदर नया सिम कार्ड मिल जाएगा।सिम कार्ड डिलीवर होने पर यूजर को आधार बेस्ड KYC करनी होगी, ताकि नंबर एक्टिवेट किया जा सके।एयरटेल ने यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए शुरू की है।यूजर्स सिम डिलीवर होने के बाद मौजूद पोस्टपेड या फिर प्रीपेड प्लान को चुन सकते हैं।

15 दिन के अंदर नंबर करें एक्टिवेट
मोबाइल नंबर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स Airtel Thanks ऐप के माध्यम से नंबर पर मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर, यूजर्स को किसी तरह की असुविधा होती है तो वे एयरटेल के हेल्पलाइन नंबर 9810012345 पर कॉल कर सकते हैं। सिम डिलीवर होने के 15 दिनों के अंदर यूजर को अपना एयरटेल का सिम एक्टिवेट करवाना होगा। नहीं तो, एयरटेल का सिम कंपनी द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा।

एयरटेल यूजर्स को Blinkit के जरिए सिम कार्ड डिलीवरी की सुविधा फिलहाल दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद में उपलब्ध है। जल्द ही, इन 16 महानगरों के अलावा देश के अन्य टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में सिम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।