
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कोई भी ऐसा दिन नहीं मिलेगा जब कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग अनगिनत चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उन्हीं में से कुछ पोस्ट बहुत ही अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं और फिर वो वीडियो हो, फोटो हो, स्क्रीनशॉट हो या फिर कोई टेक्स्ट हो, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है। आप भी तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपने भी अब तक न जाने कितने ही वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें स्कूटी चलाते समय लड़कियों ने गलती की है और उसके कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बोटिंग के समय का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी नहर या तालाब में एक लड़का सोलो बोटिंग कर रहा है और वहीं पर दो लड़कियां भी बोटिंग कर रही हैं। एक लड़की चप्पू चला रही है और उसे दिख रहा है कि सामने लड़के की बोट है मगर फिर भी वो अपने बोट को कंट्रोल नहीं करती है और बोट टकराने के कारण लड़के की बोट पलट जाती है। राहत की बात है कि वो कुछ देर में सीधा कर लेता है वरना कुछ भी हो सकता था।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘स्कूटी तक तो ठीक था दीदी अब बोट से भी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वो स्त्री है, वो कहीं भी तुम्हें रौंद सकती है। दीसरे यूजर ने लिखा- वो बोल रही होगा की गलती उस लड़के की है, वो मेरे सामने क्यों बोटिंग कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- पापा की जल की परी। चौथे यूजर ने लिखा- स्कूटी चलाने पर ट्रोल करते हो तो अब बोट भी न चलाए वो। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो बंदा सच में मर सकता था।
-