हिमाचल: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, सीढ़ियों से गिरे फॉरेस्ट गार्ड की थम गई सांसें

Himachal Se

हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कभी किसी परिवार का जवान बेटा दुनिया छोड़ रहा है, तो कई घरों के इकलौते कमाने वाले शख्स की मौत हो रही है। इस तरह के हादसों में परिवार को गहरा सदमा लगता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है।

यहां एक दो बच्चों के पिता की सीढ़ियांे से गिरने के कारण मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के भरमौर में एक व्यक्ति की घर की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई है। यह घटना बीते रोज शुक्रवार रात की बताई जा रही है।

मृतक व्यक्ति वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात था और यह भरमौर के तहत आती छतराड़ी बीट में तैनात था। मृतक की पहचान नेक सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पंचायत ब्रेही भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड नेक सिंह बीते रोज शुक्रवार की शाम को घर पर था।

वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर की छत पर चला गया। काफी देर छत पर टहलने के बाद जब वह वापस नीचे आने लगा तो अचानक से सीढ़ियां उतरते उनका पैर फिसल गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि नेक सिंह रात को सीढ़ियों से गिरे थे और सुबह तक वहीं पड़े रहे।

परिवार के सदस्यों ने आज शनिवार की सुबह उनके शव को सीढ़ियों पर पड़े हुए देखा।परिजनों ने इसकी सूचना तुंरत की पुलिस चौकी गैहरा को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज भरमौर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नेक सिंह के घर में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा जो बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। जब एक बेेटी जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है।मामले की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि नेक सिंह ठाकुर का तीन मंजिला घर है।

वह रात को अपने घर की छत पर टहलने गए थे। वहीं से सीढ़ियां उतरते समय उनकी गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ भरमौर बाबूराम ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *