Himachal Se
41 साल की लता देवी जब फोरलेन पर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी, तो उसे अंदाजा नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर होगा और पति के सामने ही उसकी मौत हो जाएगा. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में हिट एंड रन का मामला पेश आया है. आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है.जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर में सोमवार को डंप्पर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है.
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सोमवार दोपहर बाद लता देवी अपने पति के साथ बुलेट पर सवार होकर सुंदरनगर से नेरचौक की तरफ जा रही थी. इस दौरान महिला टैंकर की चपेट में आ गई और मौके पर उसके प्राण निकल गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है.
महिला पति के साथ थी बाइक पर सवालसुंदरनगर के भोजपुर बाजार की रहने वाली महिला लता देवी अपने व्यापारी पति यादविंद्र शर्मा के साथ बुलेट पर सवार थी. इसी दौरान जब वे डडौर के पास पहुंचे तो टैंकर ने बाइक से पास लेने के कोशिश की और फिर बुलेट को हल्की टक्कर मार दी. इस वजह से पीछे बैठी महिला लता देवी टैंकर के नीचे आ गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है. महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने से सुंदरनगर के व्यापारियों में शोक की लहर है. उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.मौके पर जुटे लोग, चालक हुआ फरारउधर, घटना के बाद का मंजर देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हुए. महिला के बेटे प्रियांशू (21) और उसके चाचा ने रोते-रोते नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी पर आरोप लगाए और कह कि उनकी वजह से ही यहां हादसे हो रहे हैं. उधर, घटना के बाद देर शाम तक पुलिस आरोपी चालक का पता नहीं लगा पाई थी. टैंकर हिमाचल नंबर का ही है. लेकिन हिट एंड रन के बाद चालक फरार हो गया.