

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अगले चार दिनों, यानी 12 मई तक प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में तेज आंधी चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है. आइए जानते हैं आपके शहर के मौसम का हाल.
मध्यप्रदेश मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. भोपाल और इंदौर में शुक्रवार को 50 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी. पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है. यह बदलाव 4 मौसमी सिस्टम की वजह से आया है.
12 मई तक ऐसे ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसे चार सक्रिय मौसमी सिस्टम के कारण यह बदलाव आया है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा और 12 मई तक यही स्थिति रहने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में तेज आंधी आने की संभावना है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार 9 मई को ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार और बड़वानी में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
नए सिस्टम से बदला मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में मौसम बदला है. गुरुवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा. 12 मई तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
गुरुवार को भी बदला रहा मौसम
इससे पहले गुरुवार को इंदौर, ग्वालियर के साथ ही बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, श्योपुर, धार, उज्जैन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, मुरैना और शिवपुरी जिलों में मौसम बदला रहा. यहां बारिश, बिजली और तेज तूफान आया.
भोपाल में छाए रहे बादल
धार में करीब 1 इंच पानी गिरा.राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे. वहीं, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, मंडला और सिवनी में भी हल्की बारिश हुई.