पाकिस्तान ने फिरोजपुर, पोकरण, जम्मू, सांबा और पठानकोट में में मिसाइल दागी, भारत ने की नाकाम….!

Pakistan fired missiles in Ferozepur, Pokhran, Jammu, Samba and Pathankot, India foiled themPakistan fired missiles in Ferozepur, Pokhran, Jammu, Samba and Pathankot, India foiled them

नई दिल्ली/पुंछ/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी।

पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक हुआ। इसे नाकाम कर दिया गया। उधर, राजस्थान के पोकरण में भी ड्रोन अट्रैक किया गया। उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन है।

इस बीच, तेल कंपनियां IOC, BPCL और HPCL ने अलग-अलग बयानों में कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है। पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में कम्प्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है।

ड्रोन और मिसाइल हमले के फुटेज

केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सेना प्रमुख चाहें तो वे टेरिटोरियल आर्मी (TA) के अफसरों-जवानों को बुला सकते हैं। TA अर्धसैनिक बल है, जो जरूरत पड़ने पर सेना की सहायता करते हैं।
गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी।

गृह मंत्री ने भी BSF, CISF के अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी की जानकारी ली। कृषि मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तैयारियों को लेकर मीटिंग की।

नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी फौज 3 दिन से लगातार फायरिंग कर रही है। इसमें 17 नागरिकों की मौत हुई है। इसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। कई इमारतों और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

भारतीय सेना ने शुक्रवार सुबह यह वीडियो जारी किया। इसमें LoC पार कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराते दिखाया गया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं।

पोकरण में 32 मिनट में 2 बार ड्रोन हमले
पोकरण से भास्कर रिपोर्टर गोपाल सिंह तंवर ने बताया कि 32 मिनट में 2 बार ड्रोन हमले किए गए। आसमान में बड़ी संख्या में ड्रोन देखे गए। हालांकि सभी ड्रोन को मार गिराया गया।

पाकिस्तान के एयरस्पेस में 11 पैजेंसजर प्लेन
भारत पर ड्रोन हमले के दौरान पाकिस्तान के एयरस्पेस में 11 पैसेंजर फ्लाइट्स उड़ रहीं हैं, ताकि भारत जवाबी हमला न करे। दुबई से आ रहा एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला है।

मोदी और एनएसए डोभाल की मीटिंग जारी
पीएम मोदी और तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ चल रही मीटिंग खत्म हो गई है। यह मीटिंग 1 घंटे 50 मिनट तक चली। सेना प्रमुखों के जाने के बाद NSA अजीत डोभाल पीएम मोदी से चर्चा कर रहे हैं।

CM उमर अब्दुल्ला बोले- लोग बाहर न निकलें, घर पर रहें
CM उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, फेक न्यूज न फैलाएं।

जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया गया
जम्मू-कश्मीर के सांबा में विस्फोट की आवाज सुनी गई। भारतीय वायु सेना ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।

सुरक्षा के लिहाज से जैसलमेर में कम्प्लीट ब्लैकआउट
सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान सीमा पर स्थित जैसलमेर में कम्प्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है।

गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों को तरन तारन से अमृतसर गुरुद्वारा में शिफ्ट किया
पंजाब के तरन तारन स्थित हवेलियां गांव में सिंह सभा गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब को अमृतसर के गुरुद्वारा रामसर साहिब में शिफ्ट किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अगले आदेश तक (मेडिकल को छोड़कर) किसी भी अधिकारी की स्टेशन अवकाश समेत किसी भी प्रकार की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। पहले से स्वीकृत छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। जो अफसर छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है।

मोदी ने अपने आवास पर तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से चर्चा की
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पूर्व सैन्य अफसरों के साथ मुलाकात की। इसमें आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के पूर्व चीफ भी शामिल रहे।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शुक्रवार शाम को पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही है।